New Delhi, 9 अक्टूबर . कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि Friday को है. इस दिन मासिक कार्तिगाई, वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी मनाने के साथ ही करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस बार कार्तिक कृष्ण चतुर्थी पर यह योग बना रहा है.
द्रिक पंचांग के अनुसार, Friday को सूर्य कन्या राशि में और चंद्रमा वृषभ राशि में रहेंगे. इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 45 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय सुबह 10 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 8 मिनट तक रहेगा.
करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. हालांकि, अमांत पंचांग का पालन करने वाले क्षेत्रों जैसे Gujarat, Maharashtra और दक्षिण India में इसे आश्विन माह में मनाया जाता है. यह अंतर केवल माह के नाम का होता है, लेकिन तिथि सभी जगह एक ही रहती है.
इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए सूर्योदय से चंद्र दर्शन तक निर्जला व्रत रखती हैं. भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की पूजा की जाती है.
व्रत का समापन चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित करने और मिट्टी के करवा (करक) से जल चढ़ाने के बाद होता है. इस व्रत में करवा का महत्व विशेष होता है, जिसे पूजा के बाद ब्राह्मण या सुहागन को दान दिया जाता है. कुछ क्षेत्रों में इसे करक चतुर्थी भी कहा जाता है.
Friday के दिन वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी भी मनाई जाएगी, जिसमें भगवान गणेश के वक्रतुण्ड स्वरूप की आराधना की जाती है. वक्रतुण्ड, जिसका अर्थ है टेढ़ी सूंड वाले गणेश, गणपति के अष्टविनायक रूपों में प्रथम हैं.
मुद्गल पुराण के अनुसार, गणपति ने मत्सरासुर नामक दैत्य का वध करने के लिए यह रूप धारण किया था. दैत्य के क्षमा मांगने पर गणेश जी ने उसे जीवन दान दिया. इस दिन भक्त गणेश जी की पूजा करते हैं और व्रत रखकर विघ्नहर्ता से आशीर्वाद मांगते हैं.
मासिक कार्तिगाई, जिसे कार्तिगाई दीपम भी कहते हैं, हर माह तब मनाया जाता है, जब कार्तिगाई नक्षत्र प्रबल होता है. यह पर्व भगवान शिव और उनके पुत्र मुरुगन (कार्तिकेय) को समर्पित है.
पौराणिक कथा के अनुसार, इस दिन भगवान शिव ने ब्रह्मा और विष्णु को अपनी श्रेष्ठता दिखाने के लिए स्वयं को अनंत ज्योति में परिवर्तित किया था. कार्तिक माह में पड़ने वाला कार्तिगाई दीपम विशेष महत्व रखता है.
तमिलनाडु के तिरुवन्नामलई में इस अवसर पर विशाल महादीपम जलाया जाता है, जो दूर-दूर तक दिखाई देता है. हजारों श्रद्धालु वहां एकत्र होकर भगवान शिव की पूजा करते हैं और दीप जलाकर अंधकार पर प्रकाश की विजय का उत्सव मनाते हैं.
–
एनएस/वीसी
You may also like
मीन राशिफल 10 अक्टूबर 2025: क्या आज प्यार में मिलेगी बड़ी खुशखबरी?
जिलाध्ययक्षों की नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं के असंतोष पर प्रभारी ने चेताया, कहा अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं
आदिवासी परिवार अबुआ आवास दिलाने का लगाता रहा गुहार, गिरा घर
'99% लोग आंखों में ड्रॉप डालते समय करते हैं गलती', जानें स्टेप-बाय-स्टेप सही तरीका
भारत में UPI, तो अमेरिका में कौन सा डिजिटल पेमेंट सिस्टम है? जानिए इसके बारे में...