New Delhi, 8 अगस्त . Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर इलेक्शन में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस अब चुनाव आयोग को घेरने की तैयारी कर रही है. इसे लेकर कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी है.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि जिस तरह बापू ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ‘करो या मरो’ का आह्वान किया था, उसी तरह आज हमें भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए ‘करो या मरो’ के अभियान पर निकलना होगा.
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा उजागर किए गए मतदाता सूची में हेराफेरी और चुनावी धोखाधड़ी के खिलाफ पार्टी के आगे के राष्ट्रव्यापी अभियान पर चर्चा करने के लिए, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों, प्रभारियों और प्रमुख संगठन प्रमुखों की एक बैठक 11 अगस्त को शाम 4:30 बजे New Delhi स्थित 24 अकबर रोड पर होगी. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे.
केसी वेणुगोपाल ने आगे कहा कि देश भर की प्रदेश कांग्रेस समितियां 9 अगस्त को इस चुनावी धोखाधड़ी में भाजपा-चुनाव आयोग की सांठगांठ को उजागर करने के लिए राज्य मुख्यालयों पर राहुल गांधी की ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रदर्शन करेंगी.
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग से 5 सवाल हैं और देश जवाब चाहता है. पहला, विपक्ष को डिजिटल वोटर लिस्ट क्यों नहीं मिल रही? क्या छिपा रहे हो? दूसरा, सीसीटीवी और वीडियो सबूत मिटाए जा रहे हैं, क्यों? किसके कहने पर? तीसरा, फर्जी वोटिंग और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई, क्यों? चौथा, विपक्षी नेताओं को धमकाना, डराना, क्यों? पांचवां, साफ-साफ बताओ, क्या ईसीआई अब भाजपा का एजेंट बन चुका है?
उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र बेशकीमती है, इसकी चोरी का अंजाम बहुत भयानक होगा. अब जनता बोल रही है, बहुत हुआ.
–
डीकेपी/डीएससी
The post भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए ‘करो या मरो’ अभियान पर निकलना होगा: केसी वेणुगोपाल appeared first on indias news.
You may also like
Russia-Ukraine जंग जल्द होगी समाप्त, 15 अगस्त को ट्रंप और पुतिन करने वाले हैं ऐसा
मैकगर्क की छुट्टी... टी20 विश्व कप में नई जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए करेगी ओपनिंग, कप्तान मार्श ने पत्ते खोले
Reels के लिए माँ-बाप ने पार कीˈ शर्म की हदें बच्चा बना अश्लील कॉन्टेंट का हिस्सा इंटरनेट पर मचा गुस्सा
गाजियाबाद के इस इलाके में बगैर गंगाजल के बीतेगा रक्षाबंधन, 4 लाख की आबादी रहेगी परेशान
सीना फट गया पैर की खाल उधड़ीˈ मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट युवक की दर्दनाक मौत