नूंह, 18 सितंबर . साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए नूंह साइबर Police ने 16 सितंबर को ताबड़तोड़ कार्रवाई कर पांच साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी लंबे समय से ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. Police ने उनके कब्जे से फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल और डिजिटल उपकरण भी बरामद किए हैं.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शौकीन निवासी सिंगार थाना बिछोर, आदिल निवासी सुनहेड़ा, खालिद निवासी लिंगाव थाना सदर पुन्हाना, वसीम उर्फ नटीया निवासी बालोत गौहल्ला गोंय थाना बिछोर तथा नसीम निवासी रहपुवा के रूप में हुई है.
Police प्रवक्ता के अनुसार जांच में सामने आया है कि आरोपी फर्जी सिम कार्ड और नकली social media अकाउंट बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. वे इन अकाउंट्स पर विभिन्न प्रकार के विज्ञापन और ऑफर डालकर मासूम लोगों को लालच देते और फिर उनसे ठगी करते थे. आरोपी ठगी से प्राप्त रकम को डिजिटल वॉलेट्स और बैंक खातों में ट्रांसफर कर आगे हवाला चैनलों के माध्यम से निकालते थे.
साइबर पोर्टल पर लगातार मिल रही शिकायतों और मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच के आधार पर Police ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की. इसके बाद विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से कई मोबाइल फोन, दर्जनों फर्जी सिम कार्ड, डिजिटल उपकरण और ठगी में इस्तेमाल किए गए दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि साइबर अपराध पर सख्ती के लिए Police लगातार अभियान चला रही है. उनकी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा साइबर अपराधियों को जेल भेजा जाए, ताकि मेवात क्षेत्र की छवि पर लग रहे दाग को हटाया जा सके.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे अपराधियों के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. Police अब इनके नेटवर्क और बाकी साथियों की भी तलाश में जुट गई है.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
आइब्रो की शेप सुधारने के लिए रोज करें ये 3 आसान एक्सरसाइज, चेहरे पर भी आएगी चमक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टी20 मैच, करीब तीन हफ्ते पहले ही बिके सभी पब्लिक टिकट
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में भारत में उपभोग में सुधार आने की उम्मीद : रिपोर्ट
भारत में जनवरी-सितंबर अवधि में 59.6 मिलियन स्क्वायर फीट ऑफिस स्पेस की हुई लीजिंग
Speculation About Maithili Thakur Contesting Bihar Assembly Elections : मैथिली ठाकुर को क्या बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट देने जा रही है बीजेपी? इस वजह से लग रही अटकलें