देहरादून, 21 अप्रैल . उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अभी बदला हुआ है. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है. चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसके अलावा, देहरादून, हरिद्वार और अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. 22 अप्रैल से मौसम के शुष्क होने की उम्मीद है, जिसके बाद गर्मी में बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना अधिक है. मैदानी इलाकों में मौसम ज्यादातर साफ रहेगा, लेकिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.
येलो अलर्ट के तहत, मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़कें अवरुद्ध होने की आशंका जताई है. लोगों को नदियों, नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग ने बताया कि 22 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होगा और मौसम शुष्क हो जाएगा. इसके बाद तापमान में वृद्धि होगी, जिससे मैदानी इलाकों में गर्मी का असर बढ़ सकता है. शुष्क मौसम के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाओं की आशंका भी बढ़ सकती है. वन विभाग को इस संबंध में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रशासन ने बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोगों और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है. पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को मौसम की ताजा जानकारी लेने और सुरक्षित मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है. आपदा प्रबंधन टीमें भी अलर्ट पर हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
मौसम विभाग अगले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर रखेगा और नियमित अपडेट जारी करेगा. लोगों से मौसम की जानकारी लेते रहने और सुरक्षित रहने की अपील की गई है.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
वरुथिनी एकादशी पर बन रहे हैं ये शुभ योग, इन 5 राशियों पर बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा
Get the New Honda SP 125 for Just ₹39,999 – Ride in Style with 83 kmpl Mileage
IPL 2025: 14 साल का बिहार का सबसे नन्हा आईपीएल खिलाड़ी, जानें क्या है उनकी आईपीएल सैलरी
एक तरफ खुशी थी तो एक तरफ गम था, CSK और MI के बीच हुए मैच के बाद का नजारा फिल्म से कम नहीं था
मुंबई-राजकोट के बीच समर स्पेशल सुपरफास्ट तेजस ट्रेन का ऐलान, बुलेट ट्रेन से पहले यात्रियों को बड़ी राहत