रांची, 30 अगस्त . कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा साजिश के तहत Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बदनाम कर रही है.
हाल ही में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा जिले में एक सार्वजनिक मंच से पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा टूटी थी. उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. इसे लेकर Patna में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई थी. वहीं, एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों ने दरभंगा की घटना पर कड़ा ऐतराज जताया है.
दूसरी ओर, कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने दावा किया है कि हम पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं. लेकिन, यह हमारी ओर से नहीं है. भाजपा ने सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया. भाजपा राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से बौखला गई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ कहने पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि क्या वे घुसपैठियों को रोकने में सक्षम नहीं हैं? इसका जवाब तो उन्हें देना चाहिए.
इंडिया ब्लॉक की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के झारखंड आगमन पर कांग्रेस सांसद ने भरोसा दिलाया कि भले ही हमारे पास संख्या बल कम है. लेकिन, जीत हमारी होगी, क्योंकि हमारे पास सुदर्शन हैं. उनका बिरसा मुंडा की भूमि पर स्वागत है. जिन राज्यों में इंडिया ब्लॉक के वोटर हैं, उनसे वे मिल रहे हैं.
उन्होंने महाभारत काल का जिक्र करते हुए कहा कि जिनके साथ सुदर्शन थे, उनकी जीत हुई. तब कौरवों की संख्या अधिक थी, लेकिन जीत सुदर्शन की हुई. आज भी संख्या उनके पास ज्यादा है. लेकिन, हम संविधान को मानने वाले लोग हैं. मुझे विश्वास है कि जीत हमारी होगी.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू ने बताया कि सुदर्शन रेड्डी इंडिया ब्लॉक गठबंधन के सांसदों से मिलने आ रहे हैं. वह अपनी उम्मीदवारी के बारे में बात करेंगे और उनका समर्थन मांगेंगे.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
मप्रः दो आईएएस पदोन्नत, दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला बने अपर मुख्य सचिव
इकॉनामिक कॉरिडोन बनने से सागर-छतरपुर का सफर होगा आसानः मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर यूजी और पीजी के लिए विशेष सीएलसी चरण एक सितंबर से
इंदौरः मंत्री पटेल ने ग्राम बांक में एम.आर.एफ. प्लांट का निरीक्षण किया
भारत की प्राचीन ज्ञान परम्परा विश्व कल्याण की आधारशिला : मंत्री परमार