— विधायक थावरचंद के आपत्तिजनक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया, आदिवासी समाज समझ चुका षड्यंत्र
उदयपुर, 8 सितंबर (Indias News). सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने बीएपी नेताओं पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि वे अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने के लिए समाज में विखंडन और युवाओं में भटकाव व अलगाववाद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज इनकी चालों को पहचान चुका है और आने वाले समय में इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.
डॉ. रावत ने बीएपी नेता और धरियावाद विधायक थावरचंद द्वारा उनके खिलाफ हाल ही में दिए गए आपत्तिजनक बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बीएपी नेता कैथोलिक चर्च और कट्टरपंथी तत्वों से मिले हुए हैं और एक अलग धर्म कोड की मांग का समर्थन करते हैं. रावत ने आरोप लगाया कि यह समूह आदिवासी संस्कृति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है और आदिवासियों को विराट हिंदू समाज से अलग करने की साजिश रच रहा है.
सांसद ने कहा कि यही लोग काकरी डूंगरी कांड में निर्दोष आदिवासी युवाओं की हत्या के लिए जिम्मेदार रहे हैं. इनका मकसद समाज की सज्जन शक्ति और मेलजोल की भावना को तोड़ना है. उन्होंने दावा किया कि चोरासी क्षेत्र के लोगों ने बताया है कि बीएपी नेता कट्टरपंथी लोगों से संपर्क में हैं और उन्हीं के प्रभाव में आकर हिंदू समाज के खिलाफ बयान देते हैं.
डॉ. रावत ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि बीएपी नेता इसी तरह राजनीति की दुकानदारी चलाते रहे तो समाज चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा, “समाज मौन है, इसका अर्थ यह नहीं कि वह प्रतिक्रिया नहीं देगा.”
उन्होंने याद दिलाया कि डूंगरपुर की पीठ जिला परिषद चुनाव में आदिवासी समाज ने बीएपी को हराकर संदेश दे दिया है. अब इनकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है.
You may also like
रात को सोने से पहले करें ये टोटका` उसके बाद जिंदगी में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी
आज दुनिया के सभी निरंकुश शासक एकजुट, जनता को कुचलने में दे रहे हैं एक-दूसरे का भरपूर साथ
पति फोन में था मशगूल, पीछे पत्नी ने दूसरे लड़के को किया किस, वीडियो ने इंटरनेट पर छेड़ी बहस
आज का मेष राशिफल, 12 अक्टूबर 2025 : ग्रह गोचर बता रहे हैं परिवार के साथ इन मामलों में मिलेगा फायदा
Aaj Ka Panchang : स्कंद षष्ठी व्रत पर बन रहा है शुभ योग, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्यास्त का समय