ऊधम सिंह नगर, 21 सितंबर . उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष फरजाना बेगम ने Sunday को ऊधम सिंह नगर जिले की नगर पंचायत गढ़ीनेगी में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में केंद्र की Narendra Modi Government और प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी Government द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किए जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की.
उन्होंने कहा कि हमारी Government ने अल्पसंख्यकों, विशेषकर महिलाओं के कल्याण के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जो समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहे हैं.
फरजाना बेगम ने Chief Minister पुष्कर सिंह धामी द्वारा उन्हें अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर आभार जताया.
उन्होंने कहा, “Chief Minister धामी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसे मैं पूरे समर्पण के साथ निभाऊंगी. मेरा लक्ष्य है कि Government की योजनाएं समाज के अंतिम छोर तक पहुंचें, ताकि अल्पसंख्यक समुदाय को इसका पूरा लाभ मिले.”
उन्होंने धामी Government की तारीफ करते हुए कहा कि आपदा के समय Chief Minister पुष्कर सिंह धामी स्वयं प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर पीड़ितों के साथ खड़े रहते हैं. वह एक फरिश्ते की तरह काम करते हैं, जो बिना अपनी परवाह किए लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं.
फरजाना ने केंद्र Government के तीन तलाक को खत्म करने के फैसले को अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया.
उन्होंने कहा, “Prime Minister Narendra Modi ने तीन तलाक को समाप्त करके अल्पसंख्यक महिलाओं की एक बड़ी समस्या का समाधान किया है. इससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है.”
इसके साथ ही, उन्होंने प्रदेश Government द्वारा हज कमेटी में तीन महिलाओं को शामिल करने के निर्णय की भी सराहना की. उन्होंने कहा, “मेरे रूप में पहली बार किसी अल्पसंख्यक महिला को आयोग में उपाध्यक्ष के रूप में स्थान मिला है, जो एक ऐतिहासिक कदम है. पहले कभी किसी महिला को यह जिम्मेदारी नहीं दी गई थी.”
उन्होंने आगे कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं को एक-एक करके हल किया जा रहा है. हम Government की योजनाओं को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उत्तराखंड में धामी Government के नेतृत्व में विकास और कल्याण की नई मिसाल कायम हो रही है, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय भी बराबर का भागीदार है.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
What Is K Visa Of China In Hindi: क्या है 'के वीजा'?, अमेरिका के एच1बी वीजा पर फीस लगने के बाद लाया चीन
Aadhar card में लगी फोटो को` करवाना है अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया
फिफ्टी बनाकर साहिबजादा फरहान ने चलाई गोलियां, टीम इंडिया के जवाबी 'गोलों' से हुए धराशायी!
पति के होते हुए देवर संग` रंगरलिया मना रही थी भाभी, दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर..
'13-0 से आगे हों तो कैसी राइवलरी?' भारत और पाकिस्तान के बीच क्या क्रिकेट में सिर्फ़ नाम की टक्कर बची है?