जमशेदपुर, 18 अप्रैल . जमशेदपुर शहर में ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ज्योति कुमारी के सरकारी क्वार्टर में शुक्रवार को मरीज बनकर पहुंचे चार-पांच लोगों ने उन पर कुदाल, कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों से हमला किया.
इस हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गई हैं और उन्हें इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. हमलावर कौन थे और हमले की वजह क्या थी, यह पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
बताया गया कि शहर के एमजीएम थाना क्षेत्र के रुहीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य केंद्र) की प्रभारी ज्योति कुमारी अपने क्वार्टर पर थीं. सुबह करीब नौ बजे चार-पांच लोग पहुंचे. उन्होंने एक मरीज को दिखाने की बात कही. ज्योति जैसे ही बाहर निकलीं, उन पर हथियारों से कई वार किए गए. वह लहूलुहान होकर गिर पड़ीं.
हमलावर घटनास्थल पर एक कुल्हाड़ी छोड़कर भाग गए. ज्योति पिछले पांच साल से इस आरोग्य केंद्र में पदस्थापित हैं. जिस समय उन पर हमला हुआ, उनके पति भी घर के अंदर थे. वह चीख सुनकर बाहर आए तो ज्योति खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थीं.
उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद उन्हें तुरंत महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में जुटी हुई है. ज्योति कुमारी स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही अपने परिवार के साथ रहती थीं.
इस हमले से स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
पटमदा रेंज के डीएसपी वचनदेव कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी टीएमएच पहुंचे हैं. जमशेदपुर के सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल भी हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
–
एसएनसी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
हिंदू नेता की किडनैपिंग और हत्या पर भारत ने बांग्लादेश को लगाई कड़ी फटकार, सुना दी खरी-खरी
सिर्फ 4 हजार बचाने के चक्कर में 10 लाख की कार का मालिक कर गया शॉकिंग कांड, अब पुलिस कर रही तलाश ⑅
New Noida : यूपी में बनेगा नया आधुनिक शहर, मई से जमीन अधिग्रहण शुरू
ट्रंप-मेलोनी मुलाकात: व्हाइट हाउस में चर्चा टैरिफ की, लेकिन छा गईं इटली की प्रधानमंत्री
Radiant Academy Shines in JEE Main April 2025: Veer Sharma Emerges as Udaipur Topper with 99.95 Percentile