Patna, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में Thursday को 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. पहले चरण में 3 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने 45 हजार से ज्यादा वोटिंग सेंटर्स पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार गुंजियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस चुनाव में पिछली बार की तुलना में कम संख्या में ईवीएम (ईवीएम) को बदला गया है. उन्होंने बताया कि इस बार 1.21 प्रतिशत बैलेट यूनिट्स को बदला गया, जबकि 2020 के चुनाव में यह संख्या 1.87 प्रतिशत थी. इसी तरह कंट्रोल यूनिट्स में इस बार 1.34 प्रतिशत बदलाव किया गया, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 1.77 प्रतिशत था.
गुंजियाल ने कहा कि वीवीपैट मशीनों में भी इस बार कम बदलाव की आवश्यकता पड़ी. इस चरण में 2.92 प्रतिशत वीवीपैट मशीनों को बदला गया, जबकि 2020 में यह संख्या 4.9 प्रतिशत थी.
उन्होंने बताया कि यह दर्शाता है कि इस बार की मतदान प्रक्रिया पहले से अधिक सुचारू रही और तकनीकी समस्याओं में उल्लेखनीय कमी आई है. उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि मतदान में महिलाओं की विशेष भागीदारी रही.
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुछ जगहों पर अभी भी मतदान जारी है और हम डेटा अपडेट कर रहे हैं. वर्तमान में मतदान का आंकड़ा 64.46 फीसदी है. सब कुछ अपडेट होने के एक घंटे में हम अंतिम प्रेस नोट जारी करेंगे. महिला मतदाताओं की भागीदारी बहुत अच्छी रही है. मतदान के दौरान 165 बैलेट यूनिट, 169 कंट्रोल यूनिट और 480 वीवीपैट बदले गए.
उन्होंने आगे कहा कि शहरी क्षेत्रों में लगभग 8,609 मतदान केंद्र थे. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में 36,733 मतदान केंद्र थे. पहले चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार थे, जिसमें 1,192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार थे. पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 926 थी. वहीं पीडब्ल्यूडी मतदान कर्मियों द्वारा संचालित केंद्रों की संख्या 107 थी. सभी मतदान केंद्रों से लाइव टेलीकास्टिंग हुई. इस दौरान जितनी भी शिकायतें आईं, उनका निस्तारण किया गया. बक्सर के ब्रह्मपुर, फतुहा और सूर्यगढ़ा के कुछ मतदान केंद्रों में बहिष्कार की सूचना मिली थी.
एडीजी कुंदन कृष्णन ने चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर बताया कि ऐसी दो-तीन घटनाएं सामने आई हैं. लखीसराय के खुरियारी गांव में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि सड़कें खराब हैं और कीचड़ है, और यह भी आरोप है कि उन पर कीचड़ फेंका गया. हाथापाई भी हुई. हालांकि, डीएम और एसपी तुरंत मौके पर पहुंचे और डिप्टी सीएम को वहां से सुरक्षित निकाल लिया. दूसरी घटना सारण से रिपोर्ट हुई, मौजूदा विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला हुआ. किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि यह कहा जा सकता है कि वोटिंग शांतिपूर्ण रही. यह रात में कड़ी पेट्रोलिंग और चेकिंग की वजह से हुआ. एमसीसी लागू होने के बाद, बाहर से आए सिक्योरिटी पर्सनल, बिहार Police भी थी, एक रिकॉर्ड बनाया गया, एक महीने में कुल 850 अवैध हथियार, 4,000 गोलियां बरामद की गईं, यह एक बड़ा अभियान था. फायरिंग की कोई घटना रिपोर्ट नहीं हुई. दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान भी यही फोर्स रहेगी.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like

एसीबी ने रिश्वत के बीस लाख रुपए लेकर भागे एमएलए के पीए को दबोचा

डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित हुआ तृतीय श्रेणी अध्यापक सचिन कुमार बघेल गिरफ्तार

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है﹒

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒




