हरारे, 20 जुलाई . दक्षिण अफ्रीका ने Sunday को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मेजबान जिम्बाब्वे को सात विकेट से हराकर त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में जगह बना ली. फाइनल में 26 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होगा. जिम्बाब्वे लगातार तीसरी हार के साथ फाइनल की रेस से बाहर हो गई.
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना सकी. ब्रायन बेनेट ने 43 गेंद पर 3 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 61 रन की पारी खेली. रेयान बर्ल 31 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका.
दक्षिण अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बोश ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा लुंगी एंगिडी, नांद्रे बर्गर और नक्बा पीटर को 1-1 विकेट मिले.
कप्तान रासी वान डेर डुसेन की 41 गेंद पर नाबाद 52 और रुबिन हर्मन के 36 गेंद पर 4 छक्के और 3 छक्के की मदद से बनाए गए 63 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 17.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया.
हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 22 के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए थे. लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए डुसेन और हर्मन के बीच हुई 106 रन की साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए जीत की राह आसान कर दी. डेवाल्ड ब्रेविस 7 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे.
जिम्बाब्वे के लिए यह त्रिकोणीय सीरीज बेहद अहम थी. टीम के पास अपने प्रदर्शन से न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड बल्कि दुनिया को चौंकाने का मौका था. लेकिन, जिम्बाब्वे यह मौका चूक गया.
जिम्बाब्वे की टीम सीरीज के 4 मैचों में 3 मैच हार चुकी है. उसका आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 जुलाई को है.
–
पीएके/एएस
The post त्रिकोणीय टी20 सीरीज : जिम्बाब्वे को सात विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका फाइनल में appeared first on indias news.
You may also like
Jurassic World: Rebirth ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 648 मिलियन डॉलर की कमाई
केरल में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में थरूर को आमंत्रित नहीं करेंगे : मुरलीधरन
सुहानी शाह ने रचा इतिहास, एफआईएसएम जीतने वाली पहली भारतीय बनी
दुबई और स्पेन यात्रा से मध्य प्रदेश को मिले 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
विवाहिता के कम मार्क्स आए तो उठाया खौफनाक कदम, 4 साल पहले बसाया घर पलभर में उजड़ गया