New Delhi, 8 नवंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता और India रत्न लालकृष्ण आडवाणी को पीएम मोदी ने Saturday को जन्मदिन की शुभकामानएं दी.
पीएम मोदी ने अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. एक महान दूरदर्शिता और बुद्धिमत्ता से संपन्न राजनेता, आडवाणी का जीवन India की प्रगति को सुदृढ़ करने के लिए समर्पित रहा है. उन्होंने सदैव निस्वार्थ कर्तव्य और दृढ़ सिद्धांतों की भावना को अपनाया है. उनके योगदान ने India के लोकतांत्रिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है. ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करे.
Union Minister मनोहर लाल ने भी बधाई देते हुए लिखा, “भाजपा परिवार के आधारस्तंभ, हम सभी के मार्गदर्शक तथा असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज, पूर्व उपPrime Minister ‘India रत्न’ लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, त्याग और समर्पण की एक ऐसी अद्वितीय मिसाल है, जो हमें निरंतर जनसेवा और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. ईश्वर से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं.”
Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पोस्ट में लिखा, “राजनीति में शुचिता और सेवा के प्रतीक, भारतीय जनता पार्टी की जड़ों को सींचकर विशाल वटवृक्ष बनाने वाले, हमारे मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम की कृपा आप पर अनवरत बरसती रहे; आप सदैव स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, और आपका आशीर्वाद व स्नेह सर्वदा हम सबको ऐसे ही प्राप्त होता रहे, यही प्रार्थना करता हूं.”
Lok Sabha स्पीकर ने एक्स पोस्ट में लिखा, “वरिष्ठ राजनेता, India रत्न लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन पर अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं. अपने सुदीर्घ सामाजिक एवं संसदीय जीवन के माध्यम से आडवाणी ने सदैव राष्ट्र कल्याण को प्राथमिकता दी. ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको हमेशा स्वस्थ व प्रसन्न बनाए रखें. आपके मार्गदर्शन से करोड़ों जन देशसेवा में संलग्न रहे.”
–
डीकेएम/एएस
You may also like

भारतीय फुटबॉल पर बड़ा संकट, ISL के लिए फाइनेंसर नहीं तलाश पाया AIFF, प्लेयर्स और क्लब भी मुश्किल में

जुबीन गर्ग केस: SIT अब मर्डर मानकर कर रही जांच, 30 दिन में दाखिल होगी चार्जशीट! पूर्व मैनेजर से CID की पूछताछ

असली या नकली? 5 तरीकों से पता करें कि दुकान से खरीदी गई काली मिर्च में मिलावट है या नहीं

संसद का शीतकालीन सत्र अगले महीने से होगा शुरू, केंद्रीय मंत्री ने तारीख की घोषणा की

टी20 सीरीज : खराब मौसम ने रोका खेल, भारत ने महज 4.5 ओवरों में बनाए 52 रन




