Mumbai , 13 सितंबर . जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) की Mumbai क्षेत्रीय इकाई ने डेटा विश्लेषण, मानव खुफिया और जांच उपकरणों के इस्तेमाल से बेनामी और शेल कंपनियों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है.
इस रैकेट के मुख्य आरोपी जाहिर अब्बास पटेल और उनके भाई अकरम पटेल को 11 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया. यह कार्रवाई जीएसटी व्यवस्था में फर्जीवाड़े को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें करोड़ों रुपये का सरकारी राजस्व प्रभावित हुआ था.
डीजीजीआई अधिकारियों ने कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. इसमें शामिल लोगों के बयान, बैंक स्टेटमेंट और दस्तावेजों की जांच से साफ हुआ कि जाहिर अब्बास पटेल ने अपने भाई अकरम के साथ मिलकर कई बेनामी कंपनियां बनाईं.
उन्होंने विभिन्न लोगों के नाम पर धोखाधड़ी से कंपनियां रजिस्टर की और उनके केवाईसी (नो योर कस्टमर) दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया. इन कंपनियों के नाम पर बिना किसी वास्तविक माल या सेवा की आपूर्ति के फर्जी बिल (चालान) जारी किए गए. इन फर्जी बिलों की कुल वैल्यू 141.30 करोड़ रुपये थी, जिसमें 27.10 करोड़ रुपये का जीएसटी शामिल था. इसका मकसद इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का गलत फायदा उठाना था, जिससे सरकार को भारी नुकसान हुआ.
आरोपियों ने लोगों को लालच देकर उनके दस्तावेज लिए और कंपनियां खोली. ये कंपनियां केवल कागजों पर थीं, कोई वास्तविक व्यापार नहीं होता था. फर्जी चालानों से पैसे का हेरफेर किया जाता था, जो टैक्स चोरी का बड़ा नेटवर्क था. गिरफ्तारी के बाद दोनों भाइयों से पूछताछ जारी है.
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि यह रैकेट लंबे समय से सक्रिय था और इसमें कई अन्य लोग शामिल हो सकते हैं. तलाशी में कई दस्तावेज, कंप्यूटर और बैंक रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं.
यह मामला जीएसटी सिस्टम में शेल कंपनियों की बढ़ती समस्या को उजागर करता है. डीजीजीआई ने कहा कि आगे की जांच से रैकेट के अन्य सदस्यों का पता लगाया जाएगा. यदि अपराध साबित हुआ, तो आरोपी को कड़ी सजा हो सकती है.
साथ ही, Mumbai क्षेत्रीय इकाई के महानिदेशक ने बताया कि डेटा एनालिटिक्स ने इस रैकेट को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई. भविष्य में ऐसी कार्रवाइयों को तेज किया जाएगा. फिलहाल, दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और जांच जारी है.
–
एसएचके/एएस
You may also like
Smriti Mandhana ने सिर्फ 23 रन बनाकर रचा इतिहास, तोड़ा Belinda Clark का 28 साल पुराना महारिकॉर्ड
कॉटन यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की धूम
भारत-यूके के बीच व्यापार समझौता, दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच साझा विकास और समृद्धि रोडमैप : पीएम मोदी
LIC की ये योजना दे रही महिलाओं को घर बैठे 7,000 कमाने का मौका, आज ही करें आवेदन
TCS Q1 Results जारी: प्रॉफिट में 1.4% की ग्रोथ, रेवेन्यू 2.4% से बढ़ा, डिविडेंड की घोषणा, क्या अब शेयर चलेगा?