Mumbai , 15 सितंबर . Actress अनन्या पांडे इन दिनों मालदीव में अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद ले रही हैं. इस खूबसूरत द्वीप की सैर के साथ-साथ उन्होंने व्लॉगिंग की दुनिया में भी कदम रख दिया है.
अनन्या ने अपने प्रशंसकों को मालदीव की मनोरम सुंदरता और अपनी मजेदार गतिविधियों की झलक दिखाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक मोंटाज वीडियो साझा किया है.
अनन्या ने व्लॉग पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरा पहला व्लॉग बनाने की कोशिश, लेकिन मैंने मालदीव में सबसे शानदार पल बिताए.”
इस वीडियो में उन्होंने अपनी सुबह की शुरुआत से लेकर दिनभर की गतिविधियों को बखूबी कैद किया है. वीडियो में अनन्या कभी साइकिल चलाती नजर आती हैं, तो कभी स्काईडाइविंग के रोमांच का आनंद लेती दिखती हैं. इसके अलावा, वह जिम में पसीना बहातीं, पूल के किनारे किताब पढ़तीं, समुद्री जीवों के बीच मसाज का लुत्फ उठातीं और मालदीव के रंग-बिरंगे सूर्यास्त का दीदार करती दिखीं.
उनके इस व्लॉग ने प्रशंसकों को उनकी जिंदादिली और बेफिक्र अंदाज की एक नई झलक दी है. मालदीव की नीली लहरों, हरे-भरे नजारों और शांत वातावरण ने उनके व्लॉग को और भी आकर्षक बनाया.
social media पर उनके इस व्लॉग को ढेरों तारीफें मिल रही हैं. कई यूजर्स उनके कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Actress के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही आगामी फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ में लक्ष्य लालवानी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. यह एक लव स्टोरी है, जिसका निर्देशन विवेके सोनी ने किया है.
वहीं, दूसरी ओर वह फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होगी. इस बात की जानकारी कार्तिक आर्यन ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी थी.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
जोधपुर डिस्कॉम के वाणिज्यिक सहायक और निजी वाहन चालक 3500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
योगी ने बांटे लैपटॉप और सिलाई मशीन, बोले- 'जहां नारी पूजी जाती है, वहां देवता बसते हैं!'
CWC 2025: सोभना मोस्टरी का अनोखा सेलिब्रेशन हुआ वायरल, अर्द्धशतक जड़कर दिखाया खास अंदाज़; VIDEO
Amazon Diwali Special Sale: अमेजन पर शुरू हुई दिवाली सेल, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिल रहे तगड़े ऑफर्स
दीपावली से पहले अजमेर में बड़ी कार्रवाई, 1,900 किलो नकली खाद्य सामग्री नष्ट