इस साल बड़े-बड़े सितारे जैसे सलमान खान और अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के जरिए सिनेमाघरों में उतरे, लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। ऐसे वक्त में जब बॉक्स ऑफिस सुस्त पड़ा था, अजय देवगन ने अपनी फिल्म ‘रेड 2’ के साथ जोरदार वापसी की और दर्शकों की तालियों के बीच टिकट खिड़की पर धमाका कर दिया। तमाम बड़ी फिल्मों से टक्कर के बावजूद, ‘रेड 2’ ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि जबरदस्त कमाई कर के बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा दी। फिल्म की लोकप्रियता इस कदर रही कि दूसरे हफ्ते में भी इसकी रफ्तार थमी नहीं है। जानिए, फिल्म ने अपने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को कितनी कमाई की है।
‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट – 12वां दिन
फिल्म का ट्रेलर और टीज़र पहले से ही जबरदस्त चर्चा में था, जिसने इसकी रिलीज से पहले ही माहौल गर्म कर दिया था और रिलीज होते ही, अजय देवगन की दमदार परफॉर्मेंस, रितेश देशमुख की मजबूत एक्टिंग और फिल्म के सशक्त संवादों ने दर्शकों को थिएटर तक खींच लाया। पहले हफ्ते में ही फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत-पाक तनाव के बीच रिलीज के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही। अब, जब फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है, तब भी इसकी कमाई की रफ्तार थमी नहीं है।
अब तक का कलेक्शन कुछ इस तरह रहा:
पहले हफ्ते की कमाई: 95.75 करोड़ रुपये
9वें दिन: 5 करोड़ रुपये
10वें दिन: 8.25 करोड़ रुपये
11वें दिन: 11.75 करोड़ रुपये
और अब, सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, 12वें दिन फिल्म ने 3.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह ‘रेड 2’ का कुल 12 दिनों का कलेक्शन 124.63 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है।
150 करोड़ क्लब में शामिल होने से कुछ ही कदम दूर
महज 12 दिनों में ‘रेड 2’ साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसने ‘सिकंदर’, ‘जाट’, और ‘केसरी 2’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि 12वें दिन इसके कलेक्शन में पहली बार हल्की गिरावट देखी गई है, फिर भी फिल्म का प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है। अब यह 150 करोड़ क्लब से सिर्फ 26 करोड़ रुपये दूर है और अनुमान है कि यह आंकड़ा इसी हफ्ते पार हो जाएगा। साथ ही, यह फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के 131 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ कर साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन सकती है। अब देखने वाली बात ये है कि ‘रेड 2’ अपने दूसरे हफ्ते के बाकी दिनों में किस तरह का प्रदर्शन करती है और क्या यह 150 करोड़ क्लब का हिस्सा बन पाती है।
You may also like
Rajasthan: तीसरी बार मिली एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, जयपुर को करनी है तीन आईपीएल मैचों की मेजबानी
13 मई तक अचानक होगा बड़ा चमत्कार इन 4 राशि के लोगो की पलट जाएगी किस्मत, सच होंगे सपने
Bundi में परीक्षा देकर लौट रही नाबालिग का अपहरण, पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, 60 KM की स्पीड से चली हवाएं, लोगों को गर्मी से मिली राहत
सोनिया दुबे दीवान को मिला 'सर्टिफाइड इमेज मास्टर' का सम्मान