Next Story
Newszop

सीरियल धमाकों से दहला पाकिस्तान का लाहौर, एयरपोर्ट के पास हुए दो से तीन ब्लास्ट, चश्मदीद बोले- मिसाइल अटैक था

Send Push
पाकिस्तान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार को लाहौर में एक के बाद एक कई धमाकों ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया। ये धमाके लाहौर के पुराने एयरपोर्ट के पास हुए, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से लाहौर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। चश्मदीदों ने दावा किया कि ये हमला मिसाइलों से किया गया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। हताहतों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन घटनास्थल की तस्वीरें गंभीर तबाही की ओर इशारा करती हैं।

मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि दो से तीन धमाके हुए। एक व्यक्ति ने विशेष रूप से कहा कि हमला मिसाइल से हुआ था। धमाकों के चलते लाहौर का ओल्ड एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है, जिससे कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

पाकिस्तान की बढ़ती मुश्किलें

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान तनाव में जी रहा था, और अब 7 मई की रात उसके लिए एक भयावह अनुभव बन गई। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लांच किया और पाकिस्तान तथा POK में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। सेना ने दावा किया कि इन ठिकानों से भारत पर हमले की साजिश रची जा रही थी। इस ऑपरेशन में करीब 100 आतंकी मारे गए, जिससे कई आतंकी संगठनों की कमर टूट गई है।

हर दिशा से चौतरफा मार झेल रहा पाकिस्तान


एक ओर पाकिस्तान की सेना भारतीय सेना की जबरदस्त कार्रवाई का सामना कर रही है, वहीं दूसरी ओर बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने उसकी परेशानी और बढ़ा दी है। बुधवार को BLA ने पाकिस्तानी सेना की एक कार को निशाना बनाया, जिसमें कई सैनिकों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, बलूच लिबरेशन आर्मी की स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशन स्क्वैड (STOS) ने यह हमला बलूचिस्तान के बोलन जिले के माच कुंड क्षेत्र में किया। यह एक रिमोट-कंट्रोल IED विस्फोट था, जो सुरक्षा बलों की गाड़ी को लक्ष्य बनाकर किया गया। हमला उस वक्त हुआ जब जवान एक मिलिट्री ऑपरेशन के लिए जा रहे थे। इससे साफ है कि पाकिस्तान कई दिशाओं से गंभीर संकट में घिर चुका है।

Loving Newspoint? Download the app now