शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा का त्योहार इस बार सरकारी कर्मचारियों के लिए और भी खास होने वाला है। दरअसल, 22 सितंबर से शुरू हो रहे इस महापर्व से ठीक पहले राज्य सरकार ने वेतन जारी करने का ऐलान कर दिया है। परंपरागत रूप से जहां वेतन महीने के अंत में मिलता है, वहीं इस बार कर्मचारियों को समय से पहले तनख्वाह मिलने जा रही है। यह कदम त्योहार की तैयारियों के बीच निश्चित रूप से बड़ी राहत लेकर आया है।
समय से पहले सैलरी और मानदेय का भुगतान
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिले निर्देशों के बाद वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार, 26 सितंबर से 7 अक्टूबर तक राज्य के अधिकांश सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इसी कारण सितंबर माह का वेतन, मजदूरी, पारिश्रमिक, मानदेय और स्टाइपेंड 24 और 25 सितंबर को ही जारी कर दिए जाएंगे। इस निर्णय से लाखों कर्मचारियों को नवरात्रि और दुर्गा पूजा की तैयारियों में आर्थिक सहूलियत मिलेगी।
पेंशनभोगियों को भी मिलेगा लाभ
केवल नौकरीपेशा ही नहीं, बल्कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिलेगा। सरकार ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर को पेंशन खातों में राशि जमा कर दी जाएगी। यही नहीं, ‘जय बंगला’ और ‘लक्ष्मी भंडार’ जैसी कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी उसी दिन राशि ट्रांसफर होगी। खास बात यह है कि 1 अक्टूबर को ही महानवमी है, जिससे यह वित्तीय मदद त्योहार के आनंद को और बढ़ा देगी।
डीए पर अब भी असमंजस बरकरार
हालाँकि, कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग यानी बकाया महंगाई भत्ता (DA) पर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है। कन्फेडरेशन ऑफ स्टेट गवर्नमेंट एम्प्लॉइज की ओर से मामले की पैरवी कर रहे वकील विकासरंजन भट्टाचार्य ने बताया कि न तो दुर्गा पूजा से पहले और न ही काली पूजा से पहले अदालत से कोई फैसला आने की संभावना है। उनका कहना है कि यदि वर्ष 2025 के भीतर फैसला हो जाए, तो इसे सकारात्मक माना जाएगा।
त्योहार के मौसम में आर्थिक सहारा
भले ही डीए विवाद का समाधान अभी दूर है, लेकिन समय से पहले वेतन और पेंशन देने का निर्णय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए राहत भरा है। एक कर्मचारी ने खुशी जताते हुए कहा, “डीए की लड़ाई अपनी जगह है, लेकिन त्योहार के मौके पर वेतन पहले मिलना हमारे परिवार के लिए बहुत बड़ी राहत है। इससे घर की तैयारियाँ समय पर पूरी हो सकेंगी।”
You may also like
September 20, 2025 Rashifal: इस राशि के अविवाहित को मिल सकता है विवाह प्रस्ताव, इन्हें मिलेगा दिया हुआ पैसा वापस
बिहार विधानसभा चुनाव: सीट बँटवारे को लेकर बीजेपी और आरजेडी गठबंधन में तक़रार
गुड़हल पाउडर: गुर्दे की पथरी के लिए एक प्राकृतिक उपाय
Video: खर्राटे मारकर सो रही` थी महिला तभी आ गए नागराज फन फैलाकर मजे से ऊपर बैठ गए फिर..
पाकिस्तान से युद्ध में भारत के खिलाफ किस हद तक जाएगा सऊदी अरब, क्या तेल बेचना कर देगा बंद? एक्सपर्ट से जानें