उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गुरुवार की शाम भयावह विस्फोट ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत भदरसा के ग्राम सभा कल्याण भदरसा के पगला भारी गांव में एक मकान के भीतर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें घर मालिक समेत तीन बच्चों सहित कुल पाँच लोगों की मौत हो गई।
धमाके की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि घर की दीवारें पलभर में बिखर गईं और धमाके की आवाज लगभग एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई। आसपास के मकानों की खिड़कियाँ और दरवाजे भी हिल गए। ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी राहत दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर दो जेसीबी मशीनें, तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ, एसडीआरएफ, फॉरेंसिक टीम, छह एंबुलेंस और डॉग स्क्वाड को तुरंत तैनात किया गया।
देर रात तक चला मलबा हटाने का अभियान
मकान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया था। ग्रामीणों के साथ बचाव दल ने रात भर मलबा हटाने का कार्य जारी रखा। धमाका इतना शक्तिशाली था कि घर मालिक का शव बीस मीटर दूर जाकर गिरा। दो शव पूरी तरह जल चुके थे। घटना स्थल पर हर ओर चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल था।
जब पुलिस की सायरन बजाती गाड़ियाँ पहुंचीं, तब तक शाम का अंधेरा गहराने लगा था। राहत और बचाव अभियान युद्धस्तर पर चलाया गया। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया और दबे हुए लोगों की तलाश जारी रही।
गांववालों की जुबानी – “आवाज से लगा जैसे भूकंप आया हो”
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि धमाके की आवाज लगभग एक किलोमीटर तक गूंजी। ऐसा लगा जैसे कोई बड़ा विस्फोट या भूकंप आया हो। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर मौके की ओर दौड़ पड़े। घटना स्थल पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई।
फायर ब्रिगेड, फॉरेंसिक विशेषज्ञों और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की। मकान की छत पूरी तरह उड़ गई थी और केवल पिलर बाकी रह गए थे। चारों ओर मलबा और टूटी हुई ईंटें बिखरी पड़ी थीं।
डीएम बोले — "विस्फोट के कारणों की जांच जारी है"
जिला अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में विस्फोट का कारण प्रेशर कुकर फटना या किसी अन्य ज्वलनशील वस्तु का होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारण सामने आएगा।
You may also like
BNSS नोटिस पर भड़के ओवैसी, बोले - 'मैं ही अकेला मर्द हूं...दूसरी पार्टियों को क्यों नहीं भेजा'
जब गरीब बुढ़िया की मौत के बाद पढ़ी` गई वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'
Hanuman Beniwal ने अब किसानों को लेकर सीएम भजनलाल से कर डाली है ये मांग, इसे बताया निंदनीय
Royal Enfield Hunter 350 और Triumph Speed 400 में कौन सी बाइक है सस्ती? मिनटों में दूर करें कन्फ्यूजन
तीन दिवसीय मप्र ट्रैवल मार्ट का शुभारंभ आज, केंद्रीय मंत्री शेखावत होंगे शामिल