जयपुर। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN) 2025 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार देर रात जारी कर दिया। इस बार 24 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है, जिनमें दो छात्राएं भी शामिल हैं। परीक्षा दो चरणों में — जनवरी और अप्रैल — में आयोजित की गई थी।
इस बार कुल 15,39,848 छात्रों ने आवेदन किया, जिनमें से 14,75,103 ने परीक्षा दी। साथ ही JEE एडवांस 2025 के लिए कट-ऑफ भी घोषित कर दिया गया है, जिसमें 2,50,236 छात्रों ने क्वालिफाई किया है। अप्रैल सत्र की फाइनल आंसर की भी NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। उम्मीदवार पर जाकर अपने संयुक्त परसेंटाइल स्कोर और रिजल्ट देख सकते हैं।
100 परसेंटाइल स्कोर करने वाले 24 टॉपर्स:
• राजस्थान: ओमप्रकाश बेहेरा, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह, रजित गुप्ता, मोहम्मद अनस, लक्ष्य शर्मा
• आंध्र प्रदेश: साई मनोएगा गुथिकोंडा
• दिल्ली: दक्ष, हर्ष झा
• गुजरात: शिवेन विकास तोषनिवाल, अदित प्रकाश बगड़े
• कर्नाटक: कुशाग्र गुप्ता
• महाराष्ट्र: आयुष रवि चौधरी, सनिध्य सर्राफ, विशद जैन
• तेलंगाना: वांगला अजय रेड्डी, बानी ब्रता माझी, हर्ष ए गुप्ता
• उत्तर प्रदेश: श्रेया लोहिया, कुशाग्र बंगाहा, सौरभ
• पश्चिम बंगाल: देवदत्त माझी, अर्चिस्मान नंदी
राजस्थान से सबसे अधिक टॉपर्स
इस वर्ष 100 परसेंटाइल स्कोर करने वाले 24 छात्रों में से 7 छात्र राजस्थान से हैं। शिक्षा विशेषज्ञ देव शर्मा के अनुसार, कोटा कोचिंग हब की बड़ी भूमिका रही है इन टॉपर्स को तैयार करने में। राजस्थान के बाद महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना से 3-3 टॉपर्स, जबकि दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल से 2-2 और कर्नाटक व आंध्र प्रदेश से 1-1 छात्र ने 100 परसेंटाइल हासिल किया।
110 छात्रों का रिजल्ट रोका गया
NTA ने जानकारी दी है कि 110 उम्मीदवारों के परिणाम रोके गए हैं, क्योंकि उनके खिलाफ अनुचित साधनों के इस्तेमाल और फर्जी दस्तावेजों के आरोप पाए गए हैं।
9 राज्यों से 100 परसेंटाइल स्कोरर
NTA ने राज्यवार टॉपर्स की सूची भी जारी की है। एक निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि इस बार कुल 53 उम्मीदवार राज्य टॉपर घोषित किए गए हैं, जिनमें 24 ने 100 परसेंटाइल स्कोर कर राज्य टॉपर का खिताब पाया। ये 24 टॉपर्स 9 राज्यों से हैं। वहीं 28 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे रहे जहां से कोई राज्य टॉपर नहीं बन पाया — इनमें अंडमान निकोबार, बिहार, केरल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु जैसे राज्य शामिल हैं। विदेश में परीक्षा देने वाला कोई भी उम्मीदवार राज्य टॉपर नहीं बन सका।
महिला टॉपर्स की भागीदारी
100 परसेंटाइल स्कोर करने वालों में दो छात्राएं भी शामिल हैं —
• देवदत्त माझी (पश्चिम बंगाल)
• साईमनोएगा गुथिकोंडा (आंध्र प्रदेश)
वर्ग अनुसार, सामान्य वर्ग से 21, OBC, EWS और SC वर्ग से 1-1 और महिला वर्ग से 2 छात्रों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है।
NTA स्कोर क्या है?
NTA अधिकारियों के अनुसार, NTA स्कोर का मतलब प्रतिशत अंक नहीं, बल्कि एक नॉर्मलाइज़ स्कोर होता है। यह स्कोर हर सत्र में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित होता है। प्राप्त अंकों को 100 से 0 के स्केल में बदला जाता है।
अब JEE एडवांस की तैयारी
JEE (Main) पेपर 1 और पेपर 2 के परिणामों के आधार पर उम्मीदवारों को JEE एडवांस के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। JEE एडवांस परीक्षा के जरिए देश के 23 प्रमुख IITs में दाखिला दिया जाएगा।
यह परिणाम न केवल छात्र-छात्राओं की मेहनत का प्रतीक है, बल्कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रवेश की दिशा में उनके लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी है।
You may also like
भारत छोड़ गया SRH का कप्तान... बीच आईपीएल पैट कमिंस ने दी काव्या मारन को टेंशन
IPL 2025: आज जयपुर में लखनऊ से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, ऐसी हो सकती हैं दोनों की प्लेइंग इलेवन
Western Railway Introduces Tejas Superfast Special Train Between Mumbai Central and Rajkot for Summer Travel
पहले पत्नी और पांच बच्चों को काट डाला, जब पुलिस ने पकडा तो बोलाः भूत' ने मारा है इनको ⑅
विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने फूंका ममता सरकार का पुतला