हेल्थ कार्नर :- गुहेरी पलकों पर उपस्थित स्त्रावी ग्रंथियों में होने वाले संक्रमण की वजह से होने वाला एक रोग है। 90 से 95 प्रतिशत तक होने वाले इस गुहेरी या अंजनहारी रोग की मुख्य वजह स्टेफ़ीलोकोसस है जो एक तरह का बैक्टीरिया है। हेरी एक ऐसा रोग है जो हमारी आँखों में होता है जैसे आँखों के उपाय या अंदर होना। ये फोड़े जैसा होता है जो हमे बहुत तकलीफ पहुचाता है इसके कारण हमारी आँखे बहुत दर्द होती है और ये बहुत भद्दा भी लगता है। आप गुहेरी के कारण होने वाले दर्द में राहत पाने के लिए और सूजन कम करने के लिए साथ ही बार-बार गुहेरी के होने से बचने के लिए कुछ उपाय अपना सकते हैं।
हाथों को साबुन और गर्म पानी से धो लें। अपने हाथों को अपनी आंखों से दूर रखें। गुहेरी की दर्द्युक्त सूजन को गर्म सेंक से राहत दी जा सकती है। गर्म पानी में एक साफ़ टॉवल या अन्य किसी कपडे को डुबाकर गर्म सेंक बनायें। सेंक को अपनी आँखों के ऊपर रखें और 5-10 मिनट के लिए रखा रहने दें।
गुहेरी आंख की फुंसी होने पर खजूर की गुठली को घिसकर लेप बना लें। इस लेप को आंखों की पलकों पर लगाने से लाभ होता है।
You may also like
चमत्कारी मुनाफे का झांसा और थमाए नकली नोट, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!
आईपीएल 2025: मुश्किल पिच पर नेहाल वढेरा ने आसान किया लक्ष्य- हरप्रीत बरार
दिल्ली में चार मंजिला इमारत जमींदोज , चार की माैत
4 Dead, Several Injured as Four-Storey Building Collapses in Delhi's Mustafabad
व्हाइट हाउस ने कोविड 'लैब लीक' के लिए चीन को ठहराया जिम्मेदार, बाइडेन पर भी उठाए सवाल