लाइव हिंदी खबर :-आपको बता दे की ये राशि वाले जातक शनि साढ़ेसाती से मुक्त हो चुके हैं। इन दिनों आप कारोबार उत्पन्न कर सकते हैं। इन दिनों आप अपना असंतोष दूर कर सकते हैं। नए काम के क्षेत्र मे आप प्रवेश कर सकते हैं। आय और मान प्रतिष्ठा मे वृद्धि होगी। यह समय परिवर्तन के योग बन रहे हैं। इन दिनों आप अपने बच्चों के साथ कही बाहर घूमने की योजना बना सकते हैं। आपको अपने बच्चों का प्यार मिल सकता हैं। सफलता के लिए आप अधिक प्रयास कर सकते हैं।
आपका बुद्धि कौशल बढ़ सकता हैं। किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से काम होंगे। इन दिनो आपके जीवन मे परिवर्तन हो सकता हैं। लव लाइफ जीवन आपका मधुर रहेगा। कपड़ों के कारोबारियों के लिए यह समय बहुत ही शुभ होगा। आज आप गणेश जी को मोदक अर्पित कर सकते हैं। तनाव की वजह से आपका रक्तचाप बढ़ सकता हैं। मानसिक तनाव भी हो सकता हैं। पेट से संबंधित और पैरों मे आपको तकलीफ हो सकती हैं। आपके करियर मे इन दिनो बदलाव संभव हैं।
आज आपका सारा झुकाव आपके अध्ययन की ओर होगा। आपको अपने विचारों मे इसकी साफ झलक देखने को मिल सकती हैं। इन दिनों आपके जीवन मे बड़ों की सलाह आपके बहुत काम आ सकती हैं। किसी भी काम मे आप बिल्कुल भी जल्दबाजी न करे। इन दिनों जीवनसाथी के सेहत की आपको खास चिंता रह सकती हैं। परिवार मे संपत्ति लेकर परिवार मे सभी के बीच मतभेद हो सकते हैं। मित्रों से आपको मधुरता से पेश आने की जरूरत हैं।
आज आप भगवान के दर्शन के लिए मंदिर जरूर जाए। आपको इससे लाभ हो सकता हैं। इन दिनों आप सामाजिक काम मे भाग ले सकते हैं। मौज-मस्ती करके अपना समय बर्बाद न करे। यही आपके लिए शुभ होगा। व्यापारियों के लिए यह समय बहुत ही शुभ होगा। व्यापारीयो को इन दिनों व्यापार मे तरक्की के योग बन रहे है।
भाग्यशाली राशियाँ है:- धनु राशि , कुम्भ राशि और तुला राशि।
You may also like
कुछ इस तहर शुरू हुई थी पितृ पक्ष की परम्परा, श्राद्ध से पितरों की होने लगी थी तबीयत खराब
आज का कुंभ राशिफल 18 मई 2025 : आपको परिवार के किसी बड़े सदस्य से अच्छी सलाह मिलेगी
17 पॉइंट के साथ भी IPL 2025 से बाहर हो सकती है RCB, कहीं टूट ना जाए एक बार फिर चैंपियन बनने का सपना
आज का मकर राशि का राशिफल 18 मई 2025 : किसी से शुभ समाचार मिलेगा, खुशियां दरवाजे पर दस्तक देगी
18 मई रविवार की सुबह पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत