पाकिस्तान सेना प्रमुख और हाल ही में फील्ड मार्शल बने जनरल आसिम मुनीर इन दिनों आधिकारिक दौरे पर चीन में हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने चीन के वरिष्ठ राजनयिक और विदेश मंत्री वांग यी से बीजिंग में मुलाकात की।
वांग यी ने जनरल मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोशन के लिए बधाई दी और कहा कि पाकिस्तानी सेना चीन-पाक संबंधों की मजबूत समर्थक है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की दोस्ती 'हर मौसम की' है और यह हर कठिन समय में और भी मजबूत होकर सामने आई है।
'हर मौसम की रणनीतिक साझेदारी'चीन की ओर से यह दोहराया गया कि बीजिंग इस्लामाबाद को अपनी पड़ोसी कूटनीति में प्राथमिकता देता है। वांग यी ने कहा कि दोनों देश एक-दूसरे के 'मूल हितों' पर न सिर्फ समर्थन करते हैं, बल्कि कठिनाइयों में भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि शी जिनपिंग और पाकिस्तान के नेताओं के बीच बने समझौतों को पूरी गंभीरता से लागू किया जाएगा।
'पाक सेना का भरोसा, चीन के लिए हर मुमकिन सुरक्षा'फील्ड मार्शल मुनीर ने चीन के आर्थिक और सामाजिक सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि दोनों देशों की "भाईचारे पर आधारित दोस्ती" समय की कसौटी पर खरी उतरी है। उन्होंने चीन को पाकिस्तान का "Iron Brother" बताया और भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान की सेना चीन के नागरिकों, संस्थानों और प्रोजेक्ट्स की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाती रहेगी।
मुनीर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान और चीन आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल के वर्षों में चीन के CPEC प्रोजेक्ट्स को पाकिस्तान में कई बार सुरक्षा संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।
You may also like
मेकअप ˏ का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी अप्सरा, लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video
Shajapur News: गाड़ी खड़ी करने के विवाद में बाजार हुए बंद, फिर पुलिस ने जो एक्शन लिया, पूरे गांव ने देखा नजारा
GK Questions: हमारा डीएनए किस फल से मिलता-जुलता है? मानव शरीर से जुड़े चौंकाने वाले 10 जीके सवाल-जवाब
Range Rover Electric के लिए करना होगा इंतजार, जानें कब तक लॉन्च हो सकती है कार
प्ले स्टोर से हट जाएंगे Ullu , Altt ऐप, अब कहां मिलेगा इनका कंटेंट?