बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए पर निशाना साधा है। उन्होंने एनडीए की तरफ से आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित न किए जाने पर भी सवाल उठाए।
एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा?तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित है। हम पूछना चाहते हैं कि एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा।
उन्होंने बताया कि अगले पांच साल के लिए महागठबंधन का घोषणापत्र भी मंगलवार को जारी हो जाएगा। इसके साथ ही, तेजस्वी यादव ने पूछा, "एनडीए का घोषणापत्र अब तक क्यों नहीं आया है? वे बिहार को कैसे आगे बढ़ाएंगे? उनका विजन क्या है?"
तेजस्वी यादव की नकल कर रही नीतीश सरकार?#WATCH पटना, बिहार: महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने सीएम का चेहरा भी घोषित कर दिया है। आज हम 'तेजस्वी प्रण पत्र' जारी करने जा रहे हैं कि हम अगले 5 साल कैसे काम करने जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि एनडीए अपने सीएम के नाम की घोषणा करे। उनके पास… pic.twitter.com/WgJSv5cytF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2025
आरजेडी नेता ने यह भी दावा किया कि बिहार में एनडीए सरकार अब तक जितनी योजना लाई है, वह तेजस्वी यादव की नकल करके लागू की गई हैं।
उन्होंने कहा, "एनडीए के दलों के पास बिहार के लोगों के लिए कहने और करने को कुछ नहीं है। हम अपना विजन और रोडमैप बता रहे हैं। हमारी स्पष्ट सोच है कि बिहार को नंबर-वन बनाना है। एनडीए के लोग सिर्फ गाली देने और नकारात्मक राजनीति में जुटे हुए हैं।"
'बदलाव के मूड में हैं बिहार के लोग'आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि उनका चुनावी अभियान जारी है और वे बिहार के कोने-कोने में जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "इस बार बिहार के लोग बदलाव के मूड में हैं। यह हमने पहले भी कहा है और यहां की स्थिति भी सभी ने देखी होगी।"
उन्होंने छठ पूजा के लिए बिहार आने वाले यात्रियों को हुई परेशानियों का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार के लोग जो राज्य के बाहर काम करते हैं और छठ के दौरान घर लौटे थे, वे दयनीय स्थिति में वापस आए। यह देखना दुखद था। रेल मंत्री ने घोषणा की थी कि 12 हजार विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, लेकिन देखिए कि कैसे हमारे भाई-बहन ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर यात्रा करने के लिए मजबूर हुए। वे विशेष ट्रेनें कहां गईं?"
#WATCH पटना (बिहार): RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज हम लोग का चुनाव प्रचार है और हमें बिहार के हर जगह जाना है और इस बार बिहार की जनता बदलाव की मूड में हैं...जो लोग बिहार से पलायन किए हुए जो रोजी-रोटी के बाहर गए हुए थे वो छठ में किस तरह से वापस आए वो आपने देखा होगा...ये देखकर… pic.twitter.com/7nIkh5nfk9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2025
आईएएनएस के इनपुट के साथ
You may also like

नेशनल शिप रिपेयर यार्ड में निकली सीधी भर्ती, 8वीं पास भी भर सकते हैं फॉर्म, देख लें लास्ट डेट

अक्षरा सिंह से पवन सिंह और रानी चटर्जी तक, भोजपुरी सितारों ने ऐसे मनाया छठ का महापर्व, देखिए तस्वीरें और वीडियो

बिहार चुनाव: विपक्ष पर बरसे गिरिराज, कहा- मुस्लिम वोटों के लिए SIR का विरोध, धर्मशाला बनाना चाहते हैं भारत को

अमेरिकी फ्लाइट में भारतीय यात्री की शर्मनाक हरकत, दो बच्चों को कांटे वाली चम्मच से हमला, महिला को मारा थप्पड़

लॉटरी में जीते 1.4 करोड़, लेकिन बुजुर्ग ने शुरू कर दी ऐसी हरकत…कि पत्नी ने मांग लिया तलाक




