जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 7 मई को ‘मॉक ड्रिल’ करने का निर्देश जारी किये जाने के बाद विभिन्न राज्यों में आज मॉक ड्रिल किया जाएगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच ‘नए और जटिल खतरे’ सामने आए हैं, जिसके बाद मंत्रालय ने यह निर्देश जारी किया है। पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।
दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की जनता और भाजपा सरकार 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आशीष सूद ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और संकल्प को पूरा करने के लिए दिल्ली के लोग और दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध हैं। साल 1971 के बाद पहली बार मॉक ड्रिल हो रहा है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, आज हर नागरिक आक्रोशित है। आतंकवादियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे। देश के सभी नागरिक भारत सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। ऐसे में दिल्ली कैसे पीछे रह सकती है, दिल्ली भी पूरी तरह से तैयार है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में भी आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस अभ्यास का उद्देश्य हवाई हमले, ड्रोन अटैक, मिसाइल हमले जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए नागरिकों को जागरूक करना और प्रशासन की तत्परता को परखना है। उत्तर प्रदेश के मेरठ, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, बरेली, बुलंदशहर, संभल सहित 15 जिलों में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन होगा।
मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित पांच जिलों में ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य में ‘मॉक ड्रिल’ के लिए संबंधित अधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। यादव ने मंगलवार को कहा कि बुधवार को होने वाली ‘मॉक ड्रिल’ के संबंध में जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बुधवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में शाम चार बजे से ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी।
पंजाब में बुधवार को 20 स्थानों पर होने वाली ‘मॉक ड्रिल’ की तैयारी कर ली गई है। पंजाब सरकार में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि बुधवार को राज्य में जिन 20 स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी, उनमें फिरोजपुर, लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, पटियाला, पठानकोट, बरनाला और मोहाली शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ‘मॉक ड्रिल’ के आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और इस अभ्यास के दौरान गृह मंत्रालय के निर्देशों का पालन किया जाएगा।
गुजरात के 13 जिलों में 19 स्थानों पर बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी। गुजरात के मंत्री हर्ष संघवी ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ‘मॉक ड्रिल’ के लिए अधिकारियों द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की समीक्षा की गई। राज्य के जिन 19 स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ होनी है, उनमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, काकरापार (सूरत), जामनगर, गांधीनगर, कच्छ, भुज (कच्छ), नलिया (कच्छ), कांडला (कच्छ), वाडिनार (जामनगर), भावनगर, भरूच, अंकलेश्वर (भरूच), ओखा (देवभूमि द्वारका), डांग, मेहसाणा, नर्मदा और नवसारी शामिल है।
महाराष्ट्र के पुणे में ‘सिविल डिफेंस’ अधिकारियों ने मंगलवार को शहर भर में लगाए गए करीब 75 सायरन का परीक्षण किया। ‘सिविल डिफेंस’ के कोथरुड संभाग के डिवीजनल वार्डन योगेश परदेशी ने बताया, “मॉक ड्रिल’ के बारे में दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद, हमने सायरन का परीक्षण शुरू कर दिया। हमारे कर्मचारी यह सत्यापित कर रहे हैं कि सायरन ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं।” उन्होंने बताया कि स्वयंसेवक ‘मॉक ड्रिल’ की तैयारी के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, अग्निशमन विभाग, पुलिस, रक्षा बलों और चिकित्सा सेवाओं सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं।
बिहार के पांच जिलों में भी होगी मॉक ड्रिल। राज्य के पटना, बेगुसराय, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और बरौनी जिले भी शामिल हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार, मॉक ड्रिल के तहत महत्वपूर्ण गतिविधियां की जाएंगी। इस दौरान एयर रेड वार्निंग सायरन का संचालन होगा। यह बड़े खतरे और दुश्मन की गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी करने से जुड़ा कदम है। नागरिकों और छात्रों को संभावित हमलों की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक नागरिक सुरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। क्रैश ब्लैकआउट की व्यवस्था की जाएगी। इसके तहत दुश्मन की हवाई निगरानी या हमले से शहरों और ढांचों को छिपाने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा।
वहीं ओडिशा के 12 जिलों में बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी। ओडिशा सरकार ने मंगलवार को यहां एक तैयारी बैठक की, जिसमें अग्निशमन सेवा के महानिदेशक सुधांशु सारंगी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने ओडिशा समेत सभी राज्यों से बुधवार को शाम चार बजे ‘मॉक ड्रिल’ करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि ‘मॉक ड्रिल’ अंगुल, खुर्दा, बालासोर, भद्रक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, गंजम, ढेंकनाल, पुरी, कोरापुट, संबलपुर और सुंदरगढ़ में की जाएगी।
सारंगी ने बताया कि ‘मॉक ड्रिल’ एक सप्ताह तक जारी रहेगी और इसे गांव स्तर पर भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग कुछ शहरी इलाकों में ‘मॉक ड्रिल’ करेगा जबकि ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ओएसडीएमए) बुधवार को तटीय इलाकों में अभ्यास करेगा।
कर्नाटक के बेंगलुरू, कारवार और रायचूर में भी बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि अभ्यास एक सप्ताह तक जारी रहेगा और इसका उद्देश्य तैयारियों व संसाधनों में कमियों की पहचान कर उन्हें दूर करना है। ठाकुर ने बताया, “राज्य में तीन स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी, जिसमें बेंगलुरू शहर भी शामिल है।”
बेंगलुरु में कई रक्षा प्रतिष्ठान है और यह कर्नाटक का एक बहुत ही संवेदनशील जिला है। उन्होंने बताया, “दूसरा स्थान उत्तर कन्नड़ जिले में कारवार है, जहां कैगा परमाणु ऊर्जा केंद्र है। तीसरा स्थान रायचूर है, जिसे वहां ताप बिजली संयंत्र के कारण चुना गया है।” ठाकुर ने पत्रकारों से कहा, “हमने गृह मंत्रालय के साथ ‘मॉक ड्रिल’ के घटकों पर चर्चा की है।”
झारखंड के पांच जिलों में बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और महानिरीक्षक (ऑपरेशन) अमोल वी होमकर ने बताया कि आपात स्थिति की तैयारियों को मजबूत बनाने के लिए पांच जिलों रांची, जमशेदपुर, बोकारो, गोड्डा और साहिबगंज में ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी।
उन्होंने बताया, “यह अभ्यास जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। अभ्यास के दौरान, कुछ आपात स्थितियों का अनुकरण किया जाएगा और ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा, पुलिस, अग्निशमन सेवा, चिकित्सा दल और जनता जैसी विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों का अध्ययन किया जाएगा।”
कश्मीर घाटी के छह जिलों में बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी। यह ‘ड्रिल’ कश्मीर के अनंतनाग, बडगाम, बारामूला, कुपवाड़ा, श्रीनगर, उरी (बारामुल्ला जिले में) और अवंतीपोरा (पुलवामा जिले में) में की जाएगी। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और नागरिक सुरक्षा कश्मीर निदेशालय द्वारा जारी एक परामर्श के अनुसार, ‘ड्रिल’ बुधवार शाम चार बजे होगी। परामर्श के मुताबिक, “आपात स्थिति के लिए नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत बनाने के लिए, बुधवार को शाम चार बजे ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी।’’
You may also like
पाकिस्तान की जम्मू-कश्मीर के कई जिलो में गोलाबारी, पढ़ें कैसे रहे उड़ी में लोगों के दहशत भरे वह 72 घंटे
आज का मौसम 9 मई 2025: बारिश के बाद दिल्ली-NCR में बढ़ी उमस... जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़िए वेदर अपडेट
सीमा पर तनाव के बीच उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट, वाराणसी में प्रमुख स्थलों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
बिहार सरकार पटना में प्रमुख परियोजनाओं सहित गंगा नदी पर नौ नए मेगा पुल बनाएगी
Veggie Tomato Omelet : नाश्ते में 10 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट वेजी टोमैटो ऑमलेट, नोट करें आसान रेसिपी