'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देशभर में देशभक्ति और जोश का माहौल है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। तेजप्रताप यादव ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसने राजनीतिक हलकों के साथ-साथ आम जनता का भी ध्यान खींचा है। उन्होंने कहा, "अगर मेरी पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आ सके तो मैं हाजिर हूं।" तेजप्रताप के इस बयान को उनके देशभक्ति की भावना और जिम्मेदारी के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। तेजप्रताप यादव अक्सर अपने अनोखे अंदाज़ और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।
तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखी पोस्ट में कहा है कि पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। आपको बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद।।! इस पोस्ट के साथ तेज प्रताप ने ट्रेनिंग के दिनों की तस्वीर और लाइसेंस की फोटो भी शेयर की है।
गौरतलब है कि 6 से 7 मई की दरमियानी रात को 1:05 बजे से लेकर 1:30 बजे तक सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। 25 मिनट के इस ऑपरेशन में 24 मिसाइलों के जरिए नौ आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया। इन नौ ठिकानों में से पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे, वहीं चार पाकिस्तान में थे। इन ठिकानों में आतंकियों को भर्ती किया जाता था। उन्हें प्रशिक्षित किया जाता था। इतना ही नहीं भारतीय सेना के इस कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के दस लोगों की मौत हो गई।
You may also like
आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद पूरा हुआ 'ऑपरेशन सिंदूर' : भाजपा प्रवक्ता तुहिन सिन्हा
नेहा धूपिया को पति अंगद ने मजेदार अंदाज में शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दीं
इन 3 राशियों की सभी मनोकामना पूर्ण करेंगी माता पार्वती, धन दौलत की होगी बरसात
रूबी को जिस राज पर था अटूट विश्वास, वह निकला तीन बच्चों का पिता इकरार, आगे की कहानी रूह कंपा देगी ˠ
Narada Jayanti 2025: इस वर्ष नारद जयंती कब है? जानें शुभ मुहूर्त, महत्व