बीवी ने पति को मैसेज किया- आपको पड़ोसन कैसी लगती है…?
बीवी को खुश करने के लिए पति ने रिप्लाई किया –
एकदम बंदरिया जैसी…!
बीवी – ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना, नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी…!😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
क्लास में टीचर ने बंता से कहा
खड़े हो जाओ, और 1 से लेकर 10 तक गिनती सुनाओ।
बंता खड़े होकर बोला-
1, 2, 3, 4, 6 , 7, 8, 9, 10..
टीचर बोली- 5 कहां है।
बंता- मैडम जी वो मर गया।
टीचर बोली- मर गया, मतलब।
मैडम जी सुबह रेडियो पे आया कि एक हादसे में 5 की मौत हो गई।😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
मरीज- मुझे अपनी आंखों के सामने धब्बे से दिखाई देते हैं।
डॉक्टर- क्या नये चश्मे से कोई फायदा नहीं हुआ?
मरीज- हां हुआ है न, अब वो धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं।😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
मरीज- डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है?
डॉक्टर- ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं।😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं,
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी…?
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है…?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति
आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है…!😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
मजेदार जोक्स: ज्यादा काम करने वाले को कैसे
You may also like
रात 2 बजे बच्चे का जन्म सुबह 6 बजे छुट्टी फिर 10 बजे काम करने चली गई मां, जानें कैसे हुआ ये सब`
ind vs eng: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में 8 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की एंट्री
तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग पर दोबारा काम शुरू, पांच महीने पहले हादसे में दबे थे 8 मजदूर
ITR Filling 2025: एक फॉर्म भरें और पाएं TDS रिफंड, ITR की जरूरत नहीं, सरकार का बड़ा फैसला
सैयारा फिल्म देख रोने लगे लवर्स, वीडियो में देखें आखिर क्यों इस जनरेशन को रियल लाइफ प्यार से ज्यादा ''रील लाइफ'' नहीं है भरोसा