पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव में अभी देरी है। इसके बावजूद सियासत चरम पर है। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, दोनों एक दूसरे पर वार-पलटवार करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में बिहार बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में आरजेडी प्रमुख लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घोटालों के बारे में जानकारी दी गई है। गाने के माध्यम से बताया गया है कि लालू और तेजस्वी ने कौन-कौन सा घोटाला किए हैं। भोजपुरी गाने का रीमेकभोजपुर फिल्मों के चॉकलेटी स्टार और गायक अरविंद अकेला कल्लू का कुछ दिनों पहले एक गाना आया है। गाने का बोल था तोहार मिक्सी हमार मिक्सी, बाटे काला-काला। ठीक इसी के तर्ज पर बिहारी बीजेपी ने लालू-तेजस्वी के घोटाले को लेकर गाना बनाया है। गाने के माध्यम से बताया गया है कि 'गैंग्स ऑफ घोटालेबाज'। इतना ही नहीं, वीडियो में बताया गया है कि लालू और तेजस्वी ने कौन-कौन सा घोटाला किया है। घर भरे खातिर लालू लूट लेले सारा चारागाने के माध्यम से बताया जा रहा है कि लालू यादव के राज में बहुते घोटाला है। गाने का बोल कुछ इस प्रकार है- 'घर भरे खातिर लालू लूट लेले सारा चारा… नौकरी के बदले तेजू लूट लेले सारा जमीन, बाप-बेटा के इतिहास बा काला… माला दबाला, लालू के हिस्ट्री तेजू के हिस्ट्री... दुनों के हिस्ट्री बा काला-काला... लालू कईलन चारा घोटाला तेजस्वी कईलन जमीन घोटाला!आगे का बोल है- जंगलराज के याद करs गुंडन मवाली मौज कर तारs… रंगदारी इनके धंधा रहे.. लालू हिस्ट्री, अपहरण इनकर धंटा रहे... लालू हिस्ट्री, बिहार लूट के संपत्ति बनवले निकाल के दिवाला... लालू के हिस्ट्री तेजू के हिस्ट्री... दुनों के हिस्ट्री बा काला-काला...तुष्टिकरण से बंटवारा कईलन... धरम पे लड़वाए हमरा तोरा, फेल कर गए ई नवीं में... तेजू हिस्ट्री... भाषण से भड़काए रैली में... तेजू हिस्ट्री... ई लुटेरा अब ना सहाता... मार के भगावs… लालू के हिस्ट्री तेजू के हिस्ट्री... दुनों के हिस्ट्री बा काला-काला... आरजेडी भी करेगी पलटवारबीजेपी की ओर से जारी वीडियो को लेकर बिहार में सियासत तेज है। माना जा रहा है कि आरजेडी भी पलटवार करेगी। हालांकि अभी तक आरजेडी नेताओं की ओर से कई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि आरजेडी भी वीडियो जारी ही बीजेपी को जवाब देगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आरजेडी की ओर किस प्रकार का वीडियो जारी किया जाता है।
You may also like
महिला ने चार बच्चों संग खाया जहर, तीन मासूमों की मौत
पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्किये का गाजियाबाद के फल व्यापारियों ने किया बहिष्कार
भाजपा सरकार निजी स्कूलों की ऑडिट रिपोर्ट को छिपा रही है: सौरभ भारद्वाज
किम कार्दशियन ने पेरिस डकैती के मामले में गहनों की कहानी साझा की
क्या आप जानते है गणेश पूजा में क्यों नहीं चढ़ाते तुलसी? इसके पीछे है एक कथा