Next Story
Newszop

Toyota कारों पर इस महीने 1.30 लाख रुपये तक का फायदा, नई गाड़ी खरीदने वालों को बंपर लाभ

Send Push
Toyota Cars May 2025 Discount Offers: टोयोटा कंपनी की कार खरीदने वालों के लिए इस महीने काफी अच्छा मौका है, क्योंकि डीलरशिप लेवल पर ग्लैंजा हैचबैक और रूमियन के साथ ही अर्बन क्रूजर टाइजर, अर्बन क्रूजर हाइराइडर, हाइलक्स, फॉर्च्यूनर और लीजंडर जैसी गाड़ियों पर अच्छी-खासी छूट मिल रही हैं। ऐसे में आप अगर इन दिनों टोयोटा की गाड़ियां खरीदने जा रहे हैं तो जरा ऑफर और डिस्काउंट के बारे में सारी जानकारी यहां ले लें, जिससे कि आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। टोयोटा ग्लैंजा पर कितनी छूटटोयोटा की भारतीय बाजार में सबसे सस्ती कार ग्लैंजा हैचबैक के साल 2024 मैन्युफैक्चरिंग मॉडल पर ग्राहकों को 1.03 लाख रुपये का फायदा मिल जाएगा। वहीं, 2025 मॉडल ग्लैंजा जी एमटी पेट्रोल वेरिएंट पर 98 हजार रुपये और 2025 मॉडल ग्लैंजा एएमटी और सीएनजी वेरिएंट्स पर 93000 रुपये तक का फायदा मिल जाएगा। image टोयोटा टाइजर पर कितना लाभटोयोटा की क्रॉसओवर अर्बन क्रूजर टाइजर के 2024 मॉडल पर ग्राहकों को इस महीने 87 हजार रुपये तक का और नॉन-टर्बो वेरिएंट्स पर 75 हजार रुपये तक का फायदा मिल जाएगा। टाइजर के 2025 मैन्युफैक्चरिंग मॉडल में टर्बो वेरिएंट्स पर 63 हजार रुपये तक का और नॉन-टर्बो वेरिएंट्स पर 65 हजार रुपये तक का फायदा मिल जाएगा। टोयोटा हाइराइडर पर कितनी छूटटोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया अपनी पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर पर डीलरशिप लेवल पर इन दिनों 68000 रुपये तक की छूट दे रही है। image टोयोटा रूमियन पर कितना लाभटोयोटा की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एमपीवी रूमियन पर ग्राहकों को इन दिनों कुल 33 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है। टोयोटा हाइलक्स पर कितना डिस्काउंटटोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया अपनी लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक हाइलक्स पर इस महीने डीलरशिप लेवल पर एक लाख रुपये तक की छूट दे रही है। image टोयोटा फॉर्च्यूनर पर कितनी छूटटोयोटा की फुलसाइज एसयूवी फॉर्च्यूनर पर ग्राहकों को इन दिनों एक लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है। टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजंडरटोयोटा की धांसू एसयूवी फॉर्च्यूनर लीजंडर खरीदने वालों को इन दिनों एक लाख 30 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है। भारत में टोयोटा की फॉर्च्यूनर और लीजंडर जैसी एसयूवी की अच्छी डिमांड है और यह अपने सेगमेंट में टॉप सेलिंग है।
Loving Newspoint? Download the app now