Toyota Cars May 2025 Discount Offers: टोयोटा कंपनी की कार खरीदने वालों के लिए इस महीने काफी अच्छा मौका है, क्योंकि डीलरशिप लेवल पर ग्लैंजा हैचबैक और रूमियन के साथ ही अर्बन क्रूजर टाइजर, अर्बन क्रूजर हाइराइडर, हाइलक्स, फॉर्च्यूनर और लीजंडर जैसी गाड़ियों पर अच्छी-खासी छूट मिल रही हैं। ऐसे में आप अगर इन दिनों टोयोटा की गाड़ियां खरीदने जा रहे हैं तो जरा ऑफर और डिस्काउंट के बारे में सारी जानकारी यहां ले लें, जिससे कि आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। टोयोटा ग्लैंजा पर कितनी छूटटोयोटा की भारतीय बाजार में सबसे सस्ती कार ग्लैंजा हैचबैक के साल 2024 मैन्युफैक्चरिंग मॉडल पर ग्राहकों को 1.03 लाख रुपये का फायदा मिल जाएगा। वहीं, 2025 मॉडल ग्लैंजा जी एमटी पेट्रोल वेरिएंट पर 98 हजार रुपये और 2025 मॉडल ग्लैंजा एएमटी और सीएनजी वेरिएंट्स पर 93000 रुपये तक का फायदा मिल जाएगा।
टोयोटा टाइजर पर कितना लाभटोयोटा की क्रॉसओवर अर्बन क्रूजर टाइजर के 2024 मॉडल पर ग्राहकों को इस महीने 87 हजार रुपये तक का और नॉन-टर्बो वेरिएंट्स पर 75 हजार रुपये तक का फायदा मिल जाएगा। टाइजर के 2025 मैन्युफैक्चरिंग मॉडल में टर्बो वेरिएंट्स पर 63 हजार रुपये तक का और नॉन-टर्बो वेरिएंट्स पर 65 हजार रुपये तक का फायदा मिल जाएगा। टोयोटा हाइराइडर पर कितनी छूटटोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया अपनी पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर पर डीलरशिप लेवल पर इन दिनों 68000 रुपये तक की छूट दे रही है।
टोयोटा रूमियन पर कितना लाभटोयोटा की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एमपीवी रूमियन पर ग्राहकों को इन दिनों कुल 33 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है। टोयोटा हाइलक्स पर कितना डिस्काउंटटोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया अपनी लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक हाइलक्स पर इस महीने डीलरशिप लेवल पर एक लाख रुपये तक की छूट दे रही है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर पर कितनी छूटटोयोटा की फुलसाइज एसयूवी फॉर्च्यूनर पर ग्राहकों को इन दिनों एक लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है। टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजंडरटोयोटा की धांसू एसयूवी फॉर्च्यूनर लीजंडर खरीदने वालों को इन दिनों एक लाख 30 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है। भारत में टोयोटा की फॉर्च्यूनर और लीजंडर जैसी एसयूवी की अच्छी डिमांड है और यह अपने सेगमेंट में टॉप सेलिंग है।

You may also like
झारखंड की कांग्रेस विधायक के नाम चार वोटर आईडी और दो पैन कार्ड, सदस्यता रद्द करने की मांग
जूनियर शूटिंग विश्व कप: कनक ने दोहरी ओलंपियन को हराकर भारत को पहला स्वर्ण दिलाया
'ऑपरेशन सिंदूर' आउटरीच : संजय झा के नेतृत्व में पहला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पांच देशों की यात्रा पर रवाना
पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश
मध्य प्रदेश देश का दिल है, इसकी धड़कनों में इसकी आहट होनी चाहिए : मुख्यमंत्री मोहन यादव