इस साल अप्रैल में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों (Electric Vehicles) की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। बीते महीने इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री सालाना रूप से 57 फीसदी बढ़कर 12,233 यूनिट हो गई। पिछले साल अप्रैल महीने में यह आंकड़ा 7,798 यूनिट था। वाहन डीलरों के संगठन फाडा (FADA) के अनुसार, टाटा मोटर्स (Tata Motors) 4,436 यूनिट्स बेचकर सबसे आगे रही। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) भी क्रमशः 3,462 और 2,979 इलेक्ट्रिक कारें बेचकर मजबूत स्थिति में हैं। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। टाटा रही टॉप पोजिशन परफेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़े देखे तो बीते अप्रैल महीने में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। पिछले साल अप्रैल में टाटा मोटर्स ने 5,177 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची थीं। वहीं, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने 1,268 और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 668 गाड़ियां बेची थीं। ऐसे में सालाना तौर पर इन कंपनियों की कारों की बिक्री में अच्छी-खासी ग्रोथ दिखी है। अप्रैल 2025 में हुंडई मोटर इंडिया ने भी अच्छी ग्रोथ दिखाई है। इस कंपनी नेपिछले महीने 677 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचीं, जो कि अप्रैल 2024 की 91 यूनिट के मुकाबले काफी ज्यादा है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बंपर बिक्रीइलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बात करें तो अप्रैल 2024 में 65,555 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस साल अप्रैल में यह आंकड़ा 40.02 फीसदी बढ़कर 91,791 यूनिट हो गया। टीवीएस मोटर कंपनी 19,736 यूनिट्स सेल के साथ पहले नंबर पर है। ओला इलेक्ट्रिक और बजाज ऑटो क्रमशः 19,706 और 19,001 यूनिट्स के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। एथर एनर्जी ने भी पिछले महीने 13,167 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा सिर्फ 4,144 यूनिट्स था।
ईवी की डिमांड समय के साथ बढ़ रही है...फाडा का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में यह उछाल दिखाता है कि लोग अब पर्यावरण के प्रति जागरूक हो रहे हैं। साथ ही सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड और बढ़ने की उम्मीद है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले महीनों में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार कैसा प्रदर्शन करता है। फिलहाल तो यही लग रहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य रोशन रहेगा।

You may also like
भारत-पाक मसले द्विपक्षीय, तीसरे देश का दखल बर्दाश्त नहीं : उदय भानु चिब
बॉर्डर और फॉरवर्ड एरिया से कम किए जाएंगे सैनिक... भारत-पाकिस्तान में DGMO लेवल की बातचीत में बनी सहमति
मप्र के सतना जिले के छोटे से गांव की बेटी मीनाक्षी सिंह ने जीता मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब
वाराणसी : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दाखिल,स्वीकार
शक्ति, सत्य और प्रेरणा का प्रतीक अशोक स्तंभ मण्डलायुक्त कार्यालय में हुआ स्थापित