बीते अप्रैल की टॉप 10 हैचबैक कारों की लिस्ट में पहले स्थान पर रही मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने वैगनआर (Swft), बलेनो (Baleno), टाटा टियागो (Tata Tiago), मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10), हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस (Hyundai Grand i10 Nios), टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza), हुंडई आई20 (Hyundai i10), टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) और मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) को पछाड़ दिया। आइए, आपको इन कारों की पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट बताते हैं।
टॉप पोजिशन पर मारुति स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट बीते अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार रही और इसे 14592 ग्राहकों ने खरीदा। स्विफ्ट की बिक्री में सालाना रूप से 256 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। स्विफ्ट के नए मॉडल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और सीएनजी वेरिएंट्स की भी अच्छी बिक्री होती है।
दूसरे नंबर पर मारुति वैगन आर
बीते महीने मारुति सुजुकी वैगनआर दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार रही और इसे 13,413 ग्राहकों ने खरीदा। वैगनआर की बिक्री में अप्रैल 2025 में सालाना रूप से 25 फीसदी की गिरावट आई है।
मारुति बलेनो तीसरे स्थान पर

मारुति सुजुकी बलेनो बीते अप्रैल में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार रही और इसकी कुल 13180 यूनिट बिकी, जो कि सालाना तौर पर 6 फीसदी की कमी दिखाती है।
टाटा टियागो की सेल बढ़ी

टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल कार टियागो की बीते अप्रैल में 8277 यूनिट बिकी है और यह आंकड़ा 22 फीसदी की सालाना तेजी दिखाती है। हाल के महीने में टियागो के सीएनजी और इलेक्ट्रिक मॉडल की डिमांड में भी तेजी आई है।
मारुति ऑल्टो की बिक्री घटी
मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल कार ऑल्टो को बीते अप्रैल में 5606 ग्राहक मिले और यह संख्या इस सस्ती हैचबैक की बिक्री में सालाना तौर पर 38 फीसदी की गिरावट दिखाती है।
हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस
हुंडई मोटर इंडिया की एंट्री लेवल कार ग्रैंड आई10 नियॉस की बीते अप्रैल में 4137 यूनिट बिकी है और यह संख्या सालाना तौर पर इस हैचबैक की बिक्री में 19 फीसदी की गिरावट दिखाती है।
टोयोटा ग्लैंजा

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा की बीते अप्रैल में 4132 यूनिट बिकी है और यह संख्या 6 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ है।
हुंडई आई20

हुंडई मोटर इंडिया की प्रीमियम हैचबैक आई20 की बीते अप्रैल में 3525 यूनिट बिकी है और यह संख्या 31 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ है।
टाटा अल्ट्रोज

टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज की बीते महीने 2172 यूनिट बिकी है और यह आंकड़ा सालाना तौर पर 58 फीसदी की कमी दिखाती है। अल्ट्रोज की बिक्री घटने की एक बड़ी वजह यह भी है कि इस महीने नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट आ रही है, जिसमें बेहतर लुक और फीचर्स देखने को मिलेंगे।
मारुति सुजुकी इग्निस

मारुति सुजुकी की नेक्सा शोरूम में बिकने वाली सबसे सस्ती कार इग्निस की बीते अप्रैल में 1936 यूनिट बिकी है और यह संख्या 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ है।
You may also like
इंडिगो की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में सवार थे 200 से ज्यादा यात्री और मच गया हड़कंप, मांगने लगे जान बचने की दुआ...
झारखंड की कांग्रेस विधायक के नाम चार वोटर आईडी और दो पैन कार्ड, सदस्यता रद्द करने की मांग
जूनियर शूटिंग विश्व कप: कनक ने दोहरी ओलंपियन को हराकर भारत को पहला स्वर्ण दिलाया
'ऑपरेशन सिंदूर' आउटरीच : संजय झा के नेतृत्व में पहला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पांच देशों की यात्रा पर रवाना
पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश