Antenna Use In Cars: अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि कारों की छत पर एंटिना क्यों लगा होता है। बहुत से लोगों को इसका सही जवाब नहीं पता होता है। ऐसे में आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। दरअसल, कारों में लगा एंटिना सिर्फ एक्सटीरियर को बेहतर दिखाने के लिए ही नहीं होता,बल्कि इसके कई अलग-अलग काम होते हैं। यह रेडियो सिग्नल पाने, जीपीएस नैविगेशन में मदद करने, की-लेस एंट्री को आसान बनाने, टायर प्रेशर की जानकारी देने, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देने, मोबाइल सिग्नल को बेहतर करने और वाई-फाई की सुविधा देने जैसे कई काम करता है। रेडियो सिग्नल पाने में मददगारएंटिना का सबसे प्रमुख काम रेडियो सिग्नल पाना है। यह एफएम और एएम रेडियो स्टेशनों से सिग्नल लेता है। इससे आप गाड़ी चलाते समय गाने सुन सकते हैं। आजकल कारों में जीपीएस नैविगेशन सिस्टम होता है। यह आपको रास्ता खोजने में मदद करता है। एंटिना जीपीएस सैटेलाइट से सिग्नल लेता है। इससे आपकी कार को पता चलता है कि वह कहां है और किस दिशा में जा रही है।
कीलेस एंट्री में भी काम आता हैकुछ कारों में की-लेस एंट्री और स्टार्ट सिस्टम होता है। इससे आप बिना चाबी के दरवाजे खोल सकते हैं और गाड़ी स्टार्ट कर सकते हैं। एंटिना आपकी कार की चाबी से सिग्नल लेता है। एंटिना टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) का भी हिस्सा होता है। यह टायर में लगे सेंसर से सिग्नल लेता है। इससे आपको पता चलता रहता है कि टायर में हवा का दबाव कितना है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिएकुछ कारों में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होती है। इससे आप अपने फोन को कार से जोड़ सकते हैं। एंटिना ब्लूटूथ डिवाइस से सिग्नल लेता है। इससे आप हैंड्स-फ्री कॉल कर सकते हैं या गाने सुन सकते हैं। कुछ कारों में मोबाइल सिग्नल बूस्टर लगा होता है। यह एंटिना मोबाइल टावरों से सिग्नल को मजबूत करता है। इससे आपको गाड़ी चलाते समय बेहतर नेटवर्क मिलता है। आजकल कारों में वाई-फाई हॉटस्पॉट भी होता है। इससे आप अपनी कार में इंटरनेट चला सकते हैं। एंटिना वाई-फाई डिवाइस से सिग्नल लेता है।
You may also like
भारत-पाक मसले द्विपक्षीय, तीसरे देश का दखल बर्दाश्त नहीं : उदय भानु चिब
बॉर्डर और फॉरवर्ड एरिया से कम किए जाएंगे सैनिक... भारत-पाकिस्तान में DGMO लेवल की बातचीत में बनी सहमति
मप्र के सतना जिले के छोटे से गांव की बेटी मीनाक्षी सिंह ने जीता मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब
वाराणसी : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दाखिल,स्वीकार
शक्ति, सत्य और प्रेरणा का प्रतीक अशोक स्तंभ मण्डलायुक्त कार्यालय में हुआ स्थापित