SMPK Apprentice Recruitment 2025: पोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट करियर शुरू करने का बढ़िया चांस दे रहा है। सरकारी कंपनी हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स ने अप्रेंटिस डॉक पायलट, मरीन ऑपरेशन डिवीजन एचडीसी की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट smp.smportkolkata.in पर आवेदन शुरू हो गए हैं। जिसमें अभ्यर्थी अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
Dock Pilot क्या है?
डॉक पायलट वह ऑफिसर होता है, जो बंदरगाह के अंदर जहाज को सुरक्षित तरीके से लाने और बाहर ले जाने का कार्य करता है। जब कोई बड़ा जहाज बंदरगाह के पास आता है, तो समुद्र में गहराई कम हो जाती है, जिससे जहाज को नेविगेट करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में डॉक पायलट जहाज को दिशा दिखाता है और सेफली डॉक जेट तक पहुंचाने काम काम करता है। इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों को डॉट पायलट की अप्रेंटिस की ट्रेनिंग मिलेगी। इसके बाद अगर आप परीक्षा पास कर लेते हैं, नौकरी भी मिलेगी।
Shyama Prasad Mukherji Port Vacancy 2025: जरूरी डिटेल्स
योग्यता क्या चाहिए?
आवेदन कैसे करें?
Dock Pilot क्या है?
डॉक पायलट वह ऑफिसर होता है, जो बंदरगाह के अंदर जहाज को सुरक्षित तरीके से लाने और बाहर ले जाने का कार्य करता है। जब कोई बड़ा जहाज बंदरगाह के पास आता है, तो समुद्र में गहराई कम हो जाती है, जिससे जहाज को नेविगेट करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में डॉक पायलट जहाज को दिशा दिखाता है और सेफली डॉक जेट तक पहुंचाने काम काम करता है। इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों को डॉट पायलट की अप्रेंटिस की ट्रेनिंग मिलेगी। इसके बाद अगर आप परीक्षा पास कर लेते हैं, नौकरी भी मिलेगी।
Shyama Prasad Mukherji Port Vacancy 2025: जरूरी डिटेल्स
योग्यता क्या चाहिए?
- शैक्षिक योग्यता: इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 2nd मेट एफजी सर्टिफिकेट या बीएससी नॉटिकल साइंस (Nautical Science) की डिग्री 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। अगर आपके पास ये योग्यता है, तो आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- आयुसीमा: आवेदकों की अधिकतम उम्र 25 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र में ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।
- चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्ट किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट smp.smportkolkata.in पर जाना होगा।
- यहां Job Opening सेक्शन में जाएं।
- अपनी बेसिक डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर लॉगइन करें और मांगी गई डिटेल्स ध्यान से भर दें।
- अब फोटो, हस्ताक्षर सही से स्कैन करके सही साइज में अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट कर दें।
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
You may also like
रोहित-विराट की हमें जरूरत... क्या शुभमन गिल की बातों से इत्तेफाक रखते हैं गौतम गंभीर या फैंस को पढ़ाई जा रही नई पट्टी
भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री मुंबई में मिलकर मजबूत करेंगे साझेदारी: इन्वेस्टमेंट, शिक्षा और Vision 2035 पर बड़ा कदम
छह महीने से कम उम्र के शिशुओं में नए प्रकार की डायबिटीज की खोज
अयोध्या में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिवार संग उतारी प्रभु श्रीरामलला की आरती
टी-सीरीज का नया भक्ति गीत 'राम जानकी' रिलीज, त्याग और प्रेम की भावना से किया सराबोर