अगली ख़बर
Newszop

Bihar STET Admit Card 2025: बिहार एसटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी होगा? 14 अक्टूबर से शुरू एग्जाम

Send Push
Bihar STET Admit Card 2025 Kab Aayega: बिहार एसटीईटी परीक्षा के आवेदन समाप्त होने के बाद इसकी परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड आने की तारीख भी घोषित हो गई है। अगर आप एसटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि बीएसईबी एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए कब उपलब्ध होंगे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( BSEB) के नए नोटिस के मुताबिक 14 अक्टूबर से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) का आयोजित शुरू होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 11 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट besbstet.org पर जारी होंगे
image
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र समिति की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड में आपको परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी मिलेंगे। आपको इसी के अनुसार एग्जाम में उपस्थित होना होगा। एडमिट कार्ड पर आपके एसटीईटी परीक्षा केंद्र के साथ, परीक्षा की तिथि, शिफ्ट टाइमिंग आदि जानकारी भी मिलेंगी।

बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org को सर्च करें।

  • आपके सामने वेबसाइट खुल जाएगी। इसके होमपेज पर जाएं।
  • यहां आपको STET Admit Card 2025 Download Link जैसा लिंक नजर आएगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की डिटेल्स भर दें।
  • सब्मिट करते ही आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा।
  • आप परीक्षा के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
बिहार एसटीईटी की सरकारी परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी। इसमें 100 अंक आपके विषय पर आधारित प्रश्नों के होंगे। बाकी 50 अंक टीचिंग एप्टीट्यूट, रीजनिंग, जनरल स्किल्स जैसे प्रश्नों से होंगे। सभी सवाल बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। खास बात यह है कि इस परीक्षा में किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे। पिछड़ा वर्ग को 45.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 42.5 प्रतिशत, एससी/एसटी को 40 प्रतिशत, दिव्यांग और महिला उम्मीदवार को 40-40 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें