Next Story
Newszop

Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025: राजस्थान जेल प्रहरी एडमिट कार्ड, देखें डायरेक्ट डाउनलोड लिंक

Send Push
Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025 Download: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आज यानी 8 अप्रैल को जारी किए जा रहे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in या आपनी SSO ID के जरिए अपने हॉल टिकट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। ऑनलाइन एडमिट कार्ड देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपने रोल नंबर और पासवर्ड की मदद लेनी होगी। RSSB जेल प्रहरी एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के स्टेप भी शेयर किए गए हैं। अभ्यर्थी इनकी मदद से ऑनलाइन अपने हॉल टिकट देख सकते हैं।
  • सबसे पहले राजस्थान भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • यहा Admit Card For के लिंक पर जाकर सही ऑप्शन सेलक्ट करें।
  • अब अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि की डिटेल्स सही बॉक्स में ध्यानपूर्वक भर दें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहा कैप्चा कोड भी दर्ज करें। अब Get Admit Card पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें- RSSB Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025 Download Link Jail Prahari Exam 2025: परीक्षा की टाइमिंगराजस्थान जेल प्रहरी लिखित परीक्षा 12 अप्रैल 2025, शनिवार को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम 3 बजे से शाम 5 बजे तक चालू रहेगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड संबंधित नोटिस में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जरूरी दिशा निर्देश भी बताए हैं। जिसमें अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से 2 घंटे पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करना के लिए कहा गया है। ताकि तलाशी के बाद अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में नियत स्थान में बैठ सकें। परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले अभ्यर्थियों की एंट्री सेंटर पर बंद कर दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर अपना ई-प्रवेश पत्र, एक फोटोयुक्त वैलिड पहचान पत्र आधार कार्ड लाना होगा। जिसमें अभ्यर्थियों की जन्मतिथि अंकित हुई हो। विशेष परिस्थिति में पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस , मतदाता पहचान पत्र से मिलान किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लाना होगा। जेल प्रहरी परीक्षा का पैटर्न क्या है? जेल प्रहरी सरकारी नौकरी की यह लिखित परीक्षा कुल 803 पदों पर के लिए ली जा रही है। जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रश्न 4 अंक का होता है, इस तरह कुल परीक्षा 400 अंकों की होगी। परीक्षा में एक अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी। परीक्षा बहुविकल्पिय प्रश्नों में होगी। हर प्रश्न का सही जवाब देने के लिए पांच विकल्प या गोले दिए जाएंगे। पहले चार विकल्प A,B,C,D उत्तर से संबंधित होंगे। वहीं पांचवा विकल्प E अनुत्तरित प्रश्न को लेकर होगा। यदि उम्मीदवार किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता, तो पांचवा ऑप्शन E के रूप में भरना होगा। 10 प्रतिशत गोला नहीं भरने वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए अयोग्य होंगे।
Loving Newspoint? Download the app now