MBA एडमिशन के लिए क्या शर्तें हैं?

- कनाडा में MBA करने के लिए कुछ शर्तें होती हैं, जिनका हर यूनिवर्सिटी को पालन करना होता है। हालांकि, हर कॉलेज की अपनी अलग-अलग शर्तें हो सकती हैं, लेकिन कुछ सामान्य शर्तों को सभी को मानना पड़ता है, जो इस प्रकार हैं।
- स्टूडेंट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। ज्यादातर कॉलेज 4 साल की बैचलर डिग्री मांगते हैं, लेकिन कुछ 3 साल की डिग्री भी स्वीकार कर सकते हैं।
- स्टूडेंट के पास किसी भी संबंधित क्षेत्र में 3-5 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए। ज्यादातर यूनिवर्सिटीज कम से कम 12 महीने के वर्क एक्सपीरियंस वाले छात्रों को प्राथमिकता देती हैं।
- कनाडा की यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आपके पास न्यूनतम IELTS स्कोर होना चाहिए। आमतौर पर IELTS में 7 बैंड स्कोर की जरूरत पड़ती है, लेकिन कुछ जगहों पर 6 बैंड स्कोर में भी एडमिशन मिलता है।
- एक अच्छी कनाडाई यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आपके पास 800 में से 500-700 का GMAT स्कोर होना चाहिए। (Pexels)
कनाडा में MBA करने का खर्चा
कनाडा में MBA की पढ़ाई के लिए, औसतन ट्यूशन फीस सालाना 30,000-40,000 कनाडाई डॉलर (लगभग 18 से 24 लाख रुपये) होती है। आमतौर पर MBA की डिग्री को पूरा करने में लगभग दो साल लगते हैं। कनाडा में पढ़ाई करने जाने से पहले आपके पास एक अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग होनी चाहिए। इसकी वजह ये है कि ट्यूशन फीस के अलावा रहने-खाने पर भी पैसा खर्च होता है, जो 6 से 8 लाख रुपये सालाना हो सकता है। इसके अलावा, आपको कनाडा स्टूडेंट वीजा हासिल करने पर भी खर्च करना होगा, जिसकी लागत लगभग 150 कनाडाई डॉलर (लगभग 9200 रुपये) है। यदि आपको बायोमेट्रिक्स देने की जरूरत पड़ती है, तो प्रति व्यक्ति 85 डॉलर (लगभग 5000 रुपये) का अतिरिक्त शुल्क देना होगा है। फिर फ्लाइट टिकट का खर्च है, जो लगभग 50,000 रुपये है। (Pexels)
MBA के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज
- कनाडा में दुनिया की टॉप MBA यूनिवर्सिटीज मौजूद हैं। QS ग्लोबल MBA रैंकिंग 2025 में कई कनाडाई यूनिवर्सिटीज को भी शामिल किया गया है। MBA के लिए टॉप कनाडाई यूनिवर्सिटीज की सूची नीचे दी गई है:
- रोटमैन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (टोरंटो विश्वविद्यालय)
- देसौटेल्स फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट (मैकगिल यूनिवर्सिटी)
- आइवी बिजनेस स्कूल
- स्मिथ स्कूल ऑफ बिजनेस (क्वीन यूनिवर्सिटी)
- सॉडर स्कूल ऑफ बिजनेस (ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी)
- शूलिच स्कूल ऑफ बिजनेस (यॉर्क यूनिवर्सिटी)
- अल्बर्टा स्कूल ऑफ बिजनेस
- जॉन मोलसन स्कूल ऑफ बिजनेस
- HEC मॉन्ट्रियल
- डीग्रूट स्कूल ऑफ बिजनेस (मैकमास्टर यूनिवर्सिटी) (Pexels)
कनाडा में MBA की स्कॉलरशिप
- कनाडा में पढ़ाई महंगी है, लेकिन छात्रों के लिए कई स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं। कुछ स्कॉलरशिप यूनिवर्सिटी द्वारा ही प्रदान की जाती हैं और कुछ संगठनों द्वारा दी जाती हैं। कनाडा में MBA के लिए स्कॉलरशिप की लिस्ट नीचे दी गई है:
- टोरंटो यूनिवर्सिटी-द इंटरनेशनल स्टूडेंट फेलोशिप
- एडम डिंक्स MBA लीडरशिप अवार्ड
- कृपलानी MBA स्कॉलरशिप
- रॉस एन क्लाउस्टन MBA अवार्ड
- UBC सॉडर अर्ली एंट्रेंस अवार्ड
- स्मिथ स्कूल ऑफ बिजनेस- डीन MBA एडमिशन स्कॉलरशिप (Pexels)
कनाडा में MBA के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

कनाडा में MBA ग्रेजुएट्स के लिए औसत वेतन आमतौर पर 80,000 से 1,07,000 कनाडाई डॉलर (लगभग 50 लाख से 66 लाख रुपये) सालाना होता है। शुरुआती स्तर के पदों पर लगभग 60,000 कनाडाई डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) की सैलरी हो सकती है, जबकि एक्सपीरियंस MBA होल्डर्स को 1,37,000 कनाडाई डॉलर (लगभग 84 लाख रुपये) तक की सैलरी मिलती है। (Pexels)
You may also like
जो शख्स पत्नी के साथ हैवानियत करने वालों के खिलाफ लड़ता रहा, उसे उसने ही दिया दर्दनाक धोखा, मैनपुरी का चौंकाऊ केस ⤙
पहलगाम हमले के बाद दो मुल्कों के विवाद में घिरी डेढ़ साल की आदर्शिनी, मां को छोड़कर लौटना होगा पाकिस्तान
kamjori kaise dur kare: बड़ी से बड़ी मर्दाना कमजोरी को खत्म कर देती हैं ये दो चीजे, पार्टनर के सामने नहीं झुकाना पड़ेगा सिर
'धमाल 4' के क्लाइमैक्स पर आया बड़ा अपडेट
पहलगाम में हुए हमले के बाद सलमान खान ने 'द बॉलीवुड बिग वन' टूर फिलहाल टाला