दिग्गज एक्टर परेश रावल ने अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया है। इसमें 'भागम भाग' और 'हेरा फेरी' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। इनकी पर्दे पर तो जोड़ी खूब पसंद की जाती है। लेकिन ऑफस्क्रीन ये एक-दूसरे को अपना दोस्त तक नहीं मानते हैं। एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'खिलाड़ी भइया' के साथ वह कैसा रिश्ता रखते हैं और इंडस्ट्री में किसे दोस्त मानते हैं। परेश रावल ने 'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह अक्षय कुमार को अपना क्लोज फ्रेंड नहीं कहेंगे। एक्टर ने को उन्होंने अपना 'कलीग' यानी सहकर्मी बताया। कहा कि इंडस्ट्री में रिश्ते ज्यादातर प्रोफेशनल होते हैं। उनके मुताबिक, उनरे सच्चे दोस्त वो हैं, जिन्हें उन्होंने स्कूल और थिएटर में बनाया है। उन्होंने ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह और जॉनी लीवर को अपना सच्चा दोस्त कहा है। परेश रावल ने अक्षय कुमार के बारे में कहापरेश रावल से पूछा गया, 'क्या अक्षय कुमार उनके दोस्त हैं?' दिग्गज एक्टर ने शुरू में जवाब दिया, 'हां।' हालांकि, उन्होंने फिर कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में कलीग होते हैं, थिएटर में दोस्त होते हैं, और स्कूल में जिगर जान दोस्त होते हैं। लेकिन फिल्म के अंदर सहकर्मी होते हैं।' जब उनसे पूछा गया कि क्या अक्षय कुमार उनके सहकर्मी हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, 'हां।' परेश रावल के इंडस्ट्री में दोस्त कौन?परेश रावल ने आगे बताया कि उनके दोस्तों में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, जॉनी लीवर शामिल हैं, जिनके साथ उनकी थिएटर के दिनों में दोस्ती हुई थी, 'मेरे दोस्त जिनको मैं सम्मान के साथ बोल सकता हूं तो ओम पुरी साहब थे, नसीर भाई हैं, जॉनी लीवर हैं। ये हैं जिनको मैं दोस्त बोल सकता हूं। एक होता है ना कि परमिशन के साथ, वो ये लोग हैं।' परेश रावल ने अक्षय कुमार की तारीफ की थीपरेश रावल ने अक्षय कुमार को अपना कलीग बताया। लेकिन ये भी कहा कि इससे उनके बीच के मजबूत रिश्ते और आपसी सम्मान में कोई कमी नहीं आती। दोनों एक्टर्स ने पिछले कुछ सालों में लगातार एक-दूसरे की तारीफ की है। फरवरी में सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए उन्होंने अक्षय को 'कड़ी मेहनत करने वाला' और 'बेहद ईमानदार' बताया था। उन्होंने था कहा कि उनके बीच कोई इनसिक्योरिटी नहीं है।
You may also like
कभी भूलकर भी घर की छत पर ना रखें ये चीजें, रुक जाती है तरक्की और मां लक्ष्मी भी रूठ जाती है ⤙
क्या आप जानते हैं? परिवार में किसी की मौत के बाद मुंडन करवाने की असली वजह क्या है? ⤙
अगले 3 दिनों में इन 3 राशियों का पलटेगा भाग्य, सारे दुख दूर कर देंगे शुक्रदेव, खूब आएगा पैसा. ⤙
युवती के चेहरे ने प्रेमी का प्यार किया ठंडा, पुलिस ने किया मामला सुलझाया
भारत में फांसी की प्रक्रिया: जल्लाद की भूमिका और नियम