दरअसल, हम ज्योति बर्जर और उनकी पार्टनर रेचल बर्जर की वाइट वेडिंग की बात कर रहे हैं। जहां एक ने भारतीय दुल्हन का रूप धरा, तो दूसरी विदेशी दुल्हन वाला ग्लैमरस लुक दिखा गई। जहां ज्योति ने पारंपरिक लाल लहंगा छोड़ सफेद लहंगा पहन मेहंदी लगाई, तो रेचल भी गाउन पहन मेहंदी लगाई दिखीं। ऐसे में दोनों की क्रॉस कल्चर और सेम जेंडर वेडिंग की तस्वीरें देखते ही बनी। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@ wedmegood)nu
पहने मनीष मल्होत्रा के कपड़े
अपने वाइट वेडिंग डे के लिए ज्योति और रेचल ने फेमस फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा के कपड़े चुने। जहां ज्योति खूबसूरत वाइट लहंगे में सजीं, जिसे वेल और जैकेट के साथ पेयर करके कमाल का ट्विस्ट दिया गया। वहीं, रेचल का सिंपल येट एलिगेंट वाइट गाउन स्टनिंग लगा। जहां दुल्हन का वाइट वेडिंग लुक सुंदर लगा।
सादा-सा है रेचल का लुक

पहले रेचल की बात करते हैं, जिन्होंने अपने लुक को सादा ही रखा है। न उनके गाउन में कोई कढ़ाई है ना ही कोई वर्क। उन्होंने वी नेकलाइन और बैलून स्लीव्स वाला टॉप पहना। जिसकी स्लीव्स को बटन स्टाइल डिजाइन देकर स्टाइलिश टच दिया। साथ में हसीना ने मैचिंग स्कर्ट पेयर की। जिसमें नीचे फ्लेयर्ड ऐड की गई, जो इसमें फ्लो लेकर आई और ये पूरा गाउन लुक क्रिएट कर हसीना बेसिक में ही क्लासी वाइब्स दे गईं।
ऐसा है ज्योति का लहंगा
ज्योति ने पारंपरिक लाल जोड़े में दुल्हन न बनकर वाइट आउटफिट सिलेक्ट की। जिसके लहंगे को गोल्डन सेक्वीन सितारों और थ्रेड वर्क से फ्लोरल पैटर्न बनाकर सजाया गया है। जहां लहंगे की हर कली पर बेल की तरह का पैटर्न है, तो बॉर्डर को थोड़ा अलग डिजाइन देकर हाइलाइट किया। वहीं, साथ में उन्होंने सितारों वाला मैचिंग ब्लाउज पहना और इसे फुल स्लीव्स की ओपन श्रग स्टाइल लॉन्ग जैकेट के साथ वियर किया। जिससे उनके लहंगा खूब शाइन कर रहा है।
वेल बनी लुक की हाइलाइट
ज्योति के लुक की हाइलाइट उनकी वेल बनी। जिसके नेट के फैब्रिक के बस बॉर्डर को मैचिंग सितारों वाले वर्क से सजाया गया है। बाकी पूरी वेल प्लेन है, जो लहंगे के साथ सुंदर लगी। ऐसे में हसीना ने दो दुपट्टे कैरी करने की बजाए जैकेट और सिर पर वेल ओढ़कर अपने लुक को बाकी ब्राइड्स से डिफरेंट टच देने की कोशिश की।
लगाई एक-दूजे के नाम की मेहंदी
अपने देसी ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए ज्योति ने मेहंदी लगाई, तो रेचल भी इसमें पीछे नहीं रहीं। उन्होंने भी अपने दुल्हन के नाम की मेहंदी हाथों पर लगवाकर लाइमलाइट लूट ली। जहां सबका ध्यान उनकी तरफ ही जा रहा था।
इस तरह किया लुक पूरा

आखिर में ज्योति ने डायमंड चोकर सेट, मैचिंग ईयररिंग्स और मांग टीका लगाकर अपना लुक पूरा किया, तो रेचल ने पर्ल वाले ड्रॉप ईयररिंग्स और एलिगेंट सी चेन वियर की। जहां बालों को बन में बांधे हंसती- मुस्कुराती दोनों हसीनाओं की जोड़ी एक- दूसरे को कॉम्प्लिमेंट कर गई, तो उनका ब्राइडल लुक कुछ हटके और शानदार लगा ।
You may also like
देश में लागू हुआ बलात्कारियों को नामर्द बनाने का कानून, अब से सारे बलात्कारी… सरकार ने लिया बड़ा फैसला ⤙
RR vs GT, Top 10 Memes: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के बाद वायरल हो ये मीम्स
हवसी मामी ने बनाया अपने ही भांजे के साथ संबंध, फिर किया ऐसा काम मामा के नहीं रुक रहे आंसू ⤙
अपनी ही मां की हत्या करने के बाद बाहर से ताला जड़कर निकल गई बेटी, वजह जान हिल जाएगा आपका दिमाग ⤙
ससुर से कराया हलाला, कई महीनों तक बनाए संबंध, अपने शौहर की मां बन गई ये मुस्लिम महिला▫ ⤙