Next Story
Newszop

परंपराएं भूल सफेद लहंगे में गौरी मैडम की दुल्हन बन गईं ज्योति, पर गाउन पहन मेहंदी लगा विदेशी ब्राइड ने लूटी महफिल

Send Push
शादी सीजन में सोशल मीडिया पर आए दिन ब्राइडल लुक्स छाए रहते हैं। जिससे आइडिया लेकर न सिर्फ ब्राइड्स अपनी तैयारी करती हैं, बल्कि उन्हें ट्रेंडी कलर्स और पैटर्न के बारे में पता चल जाता है। जैसे कभी 109 साल पुराने मंदिर में हुई शादी लोगों का दिल जीत लेती है, तो कभी वृंदावन में राधा-कृष्ण की रासलीला वेडिंग, लेकिन अब दो लड़कियों की शादी की तस्वीरें सबका ध्यान अपनी ओर खींच ले गईं। जिसमें एक देसी, तो दूसरी विदेशी दुल्हन बनी।

दरअसल, हम ज्योति बर्जर और उनकी पार्टनर रेचल बर्जर की वाइट वेडिंग की बात कर रहे हैं। जहां एक ने भारतीय दुल्हन का रूप धरा, तो दूसरी विदेशी दुल्हन वाला ग्लैमरस लुक दिखा गई। जहां ज्योति ने पारंपरिक लाल लहंगा छोड़ सफेद लहंगा पहन मेहंदी लगाई, तो रेचल भी गाउन पहन मेहंदी लगाई दिखीं। ऐसे में दोनों की क्रॉस कल्चर और सेम जेंडर वेडिंग की तस्वीरें देखते ही बनी। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@ wedmegood)nu
पहने मनीष मल्होत्रा के कपड़े image

अपने वाइट वेडिंग डे के लिए ज्योति और रेचल ने फेमस फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा के कपड़े चुने। जहां ज्योति खूबसूरत वाइट लहंगे में सजीं, जिसे वेल और जैकेट के साथ पेयर करके कमाल का ट्विस्ट दिया गया। वहीं, रेचल का सिंपल येट एलिगेंट वाइट गाउन स्टनिंग लगा। जहां दुल्हन का वाइट वेडिंग लुक सुंदर लगा।


सादा-सा है रेचल का लुक image

पहले रेचल की बात करते हैं, जिन्होंने अपने लुक को सादा ही रखा है। न उनके गाउन में कोई कढ़ाई है ना ही कोई वर्क। उन्होंने वी नेकलाइन और बैलून स्लीव्स वाला टॉप पहना। जिसकी स्लीव्स को बटन स्टाइल डिजाइन देकर स्टाइलिश टच दिया। साथ में हसीना ने मैचिंग स्कर्ट पेयर की। जिसमें नीचे फ्लेयर्ड ऐड की गई, जो इसमें फ्लो लेकर आई और ये पूरा गाउन लुक क्रिएट कर हसीना बेसिक में ही क्लासी वाइब्स दे गईं।


ऐसा है ज्योति का लहंगा image

ज्योति ने पारंपरिक लाल जोड़े में दुल्हन न बनकर वाइट आउटफिट सिलेक्ट की। जिसके लहंगे को गोल्डन सेक्वीन सितारों और थ्रेड वर्क से फ्लोरल पैटर्न बनाकर सजाया गया है। जहां लहंगे की हर कली पर बेल की तरह का पैटर्न है, तो बॉर्डर को थोड़ा अलग डिजाइन देकर हाइलाइट किया। वहीं, साथ में उन्होंने सितारों वाला मैचिंग ब्लाउज पहना और इसे फुल स्लीव्स की ओपन श्रग स्टाइल लॉन्ग जैकेट के साथ वियर किया। जिससे उनके लहंगा खूब शाइन कर रहा है।


वेल बनी लुक की हाइलाइट image

ज्योति के लुक की हाइलाइट उनकी वेल बनी। जिसके नेट के फैब्रिक के बस बॉर्डर को मैचिंग सितारों वाले वर्क से सजाया गया है। बाकी पूरी वेल प्लेन है, जो लहंगे के साथ सुंदर लगी। ऐसे में हसीना ने दो दुपट्टे कैरी करने की बजाए जैकेट और सिर पर वेल ओढ़कर अपने लुक को बाकी ब्राइड्स से डिफरेंट टच देने की कोशिश की।


लगाई एक-दूजे के नाम की मेहंदी image

अपने देसी ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए ज्योति ने मेहंदी लगाई, तो रेचल भी इसमें पीछे नहीं रहीं। उन्होंने भी अपने दुल्हन के नाम की मेहंदी हाथों पर लगवाकर लाइमलाइट लूट ली। जहां सबका ध्यान उनकी तरफ ही जा रहा था।


इस तरह किया लुक पूरा image

आखिर में ज्योति ने डायमंड चोकर सेट, मैचिंग ईयररिंग्स और मांग टीका लगाकर अपना लुक पूरा किया, तो रेचल ने पर्ल वाले ड्रॉप ईयररिंग्स और एलिगेंट सी चेन वियर की। जहां बालों को बन में बांधे हंसती- मुस्कुराती दोनों हसीनाओं की जोड़ी एक- दूसरे को कॉम्प्लिमेंट कर गई, तो उनका ब्राइडल लुक कुछ हटके और शानदार लगा

Loving Newspoint? Download the app now