Next Story
Newszop

ट्रेन में RAC सीट मिलने पर TTE से लड़ गई महिला, कहा- मैं एक आदमी के साथ पूरी रात कैसे बिता सकती हूं!

Send Push

ट्रेन में RAC सीट मिलने का मतलब होता है कि एक ही बर्थ पर 2 लोग सफर करेंगे। RAC टिकट हर कोच में नहीं मिलता है, बल्कि यह सिर्फ स्लीपर, 3AC, 2AC और कुछ एसी चेयर कार वाली बोगियों में ही मिलता है। भारतीय रेलवे 1एसी, सेकंड सिटिंग और जनरल क्लास के टिकट में कभी भी RAC सीटें नहीं देता है। RAC सीट हमेशा लोअर बर्थ ही होती है।


खैर, वायरल पोस्ट में रेडिट यूजर ने ‘RAC सीट को लेकर हुए बवाल’ के बारे में ही बताया है। जिसमें उसने लिखा है कि कैसे एक महिला ने टीटीई से बहस की है। महिला का कहना था कि ‘मैं RAC सीट पर एक आदमी के साथ पूरी रात कैसे बिता सकती हूं?’ इसी मुद्दे पर टीटीई और महिला में बहस हुई है।


मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता! image

r/indianrailways के रेडिट पेज पर @Jumpy-Control1917 नाम के यूजर ने ‘टीटीई ने मेरे लिए एक लड़की से लड़ाई की और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता था!’ के शीर्षक (Title) के साथ एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। जिसमें उसने ट्रेन के अंदर हुए क्लेश के बारे में बताया है।

लड़के ने पोस्ट की शुरुआत में ही अपनी उम्र 22 साल बता दी। रेडिट पोस्ट में यूजर ने बताया कि वह इंटरसिटी ट्रेन में सफर कर रहा था, जिसकी जर्नी करीब साढ़े 4 घंटे की होती है। लड़के ने आगे कहा कि वह इस बात से बहुत खुश था कि उसे साइड लोअर बर्थ मिली है, लेकिन बाद में वो RAC हो गई। मुझे एक मेरी ही उम्र के व्यक्ति मिला, जो काफी शांत था।

रेडिट यूजर ने आगे लिखा कि अगला स्लीपर एक पुरुष और एक महिला (RAC) को मिला था। लेकिन जब TTE आया, तो मैंने उससे कहा कि अगर कोई सीट खाली हो तो वह हम दोनों में से किसी को एलॉट कर दें। पोस्ट में आगे लड़के ने अपने और TTE के बीच हुई बातचीत को स्क्रीनप्ले में बताया है।

लड़का- अंकल, सीट दे देना अगर है तो।

टीटीई- खाली होती तो सीट कंफर्म नहीं हो जाती।

लड़का- अंकल देखना, कोई न आया हो तो कर देना प्लीज।

टीटीई- ठीक है देखता हूं।


तुम वो सीट ले लो… image

इसके बाद टीटीई अगले सेक्शन में देखने लगता है। लेकिन तभी एक दीदी आती है और बहुत तेज आवाज में गुस्से में TTE से सीट मांगती है। टीटीई उन्हें भी यहीं बताता है। उसी सेक्शन में एक लोअर बर्थ खाली थी, जिसे हम चारों ने देखा (2 RAC सीट पर मौजूद 4 पैसेंजर), फिर TTE मेरे पास आया और बोला- ‘तुम वो सीट ले लो।’

यह सुनने के बाद वह दीदी और ज्यादा भड़क उठी और इतनी जोर से चिल्लाया कि पूरा कोच सुन रहा था। उन्होंने कहा 'मैं एक आदमी के साथ पूरी रात कैसे बिता सकती हूं', आप ऐसे कैसे उसे दे सकते हैं, यहां एक लेडीज और जेंट्स को साथ में दे दिया है, वो 2 जेंट्स, एडजस्ट करके ले लो।’

22 साल के लड़के ने आगे लिखा कि दीदी की ये बात मुझे सही लगी अगर वह पूछती तो मैं एडजस्ट कर लेता। ध्यान रहे कि यह 4.5 घंटे की जर्नी है, जिसमें अभी 3.5 घंटे और बाकी हैं। महिला की बाते सुनकर टीटीई कहता है कि ‘ऐसा नहीं होता रैंडमली सीट अलॉट किया जाता है, लेडीज जेंट्स देखकर नहीं।’


मैं शिकायत करूंगी…जिसके जवाब में दीदी कहती है कि ‘नहीं ये तरीका नहीं होता आपको देखना चाहिए यहां लेडीज है।’ फिर टीटीई कहता है कि ‘आप उनसे बात कर लीजिए अगर वो तैयार हैं तो ठीक है, लेकिन सीट पर नाम उनका ही रहेगा।’यह कहते हुए TTE गले सेक्शन की ओर चला गया। इस दौरान दीदी को TTE पर गुस्सा आ रहा था। लड़के को लगा कि ‘मैंने सोचा था कि वह मेरे पास आएगी और सीट स्विच करने के लिए कहेगी, जिसे मैंने वैसे भी मना कर दिया होता’, लेकिन वह शिकायत करने चली गई, उसने हाउसकीपिंग स्टाफ को बुलाया, टीटीई का नाम पूछा, और अगले 5 मिनट तक बड़बड़ाती रही। जहां तक मेरी बात है, मैं अपने निचले बर्थ पर हूं और अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ यह पोस्ट लिख रहा हूं। इस रेडिट पोस्ट पर 600 से ज्यादा अप्स आए है, वहीं पोस्ट पर 30 से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं।
TTE fought for me (M22) with a girl and I couldn't be more happy

by u/Jumpy-Control1917 in indianrailways

प्यार से बात करो, सब हो जाएगा… image

टीटीई और महिला के बीच हुए क्लेश को पढ़ने के बाद यूजर्स उसे प्यार से बात करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- देखो थोड़ा तमीज से बात करोगे और शांत नेचर रहेगा तो सब कुछ मिल जाएगा। दीदी को तेवर दिखाने की जरूरत नहीं थी। दूसरे यूजर ने कहा कि ये कैसे हो सकता है कि एक RAC सीट को एक पुरुष और महिला में बांटा जाए, इसके बारे में पहले तो कभी नहीं सुना!

Loving Newspoint? Download the app now