एक तरफ जहां इंडियन क्रिकेट फैंस में IPL का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की PSL भी इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। दोनों देशों के फैंस इन लीग्स की तुलना करते हुए सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में इस बार क्रिकेट से ज्यादा इनामों की अनोखी पेशकश सुर्खियां बटोर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ मैचों में ‘मैन ऑफ द मैच’ को ट्रॉफी के बजाय एक हेयर ड्रायर बतौर इनाम दी जा रही है, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। PSL में दिखी बाइक पर बने Memeऐसे में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें स्टेडियम में खड़ी एक 100 सीसी मोटरसाइकिल को लेकर भी काफी कई अनुमान लगाए जा रहे हैं। बाइक देखकर इंटरनेट पर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये बाइक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को दी जाएगी, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपये बताई जा रही है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट या गिवअवे प्राइज?https://www.instagram.com/p/DIYgDVniOHY/?utm_source=ig_web_copy_linkhttps://www.instagram.com/p/DIYgDVniOHY/?utm_source=ig_web_copy_linkहालांकि, कुछ अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये बाइक स्टेडियम की स्क्रीन पर दिख रहे BYD ब्रांडिंग के साथ एक गिवअवे प्राइज है, जिसे मैच देखने आए दर्शकों में से किसी एक लकी फैन को गिफ्ट किया जाएगा।लेकिन इंटरनेट यूजर्स ने यह मान लिया है कि पाकिस्तान में ये बाइक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को दी जाएगी। ऐसे में अब इस पर जमकर मीम्स बन रहे हैं। IPL के प्राइज से की तुलनाइस मीम में यूजर ने PSL 2025 में दी जाने वाली 100cc बाइक की तुलना IPL 2025 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को मिलने वाली Tata Punch EV से की है। इतना कम बजट?इस मीम में एक यूजर ने कहा जहां IPL में टॉस के लिए रोबोट का इस्तेमाल हो रहा है, वहीं PSL में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को सिर्फ एक बाइक इनाम में दी जा रही है। इससे ज्यादा तो लोकल टूर्नामेंट में मिलता है...इसमें पोस्ट में यूजर कहता है, 'मेरे शहर के लोकल टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज के प्राइज में बुलेट मिलती है।' 'अगले साल साइकिल मिलेगा'सोशल मीडिया पर एक यूजर ने PSL में मैन ऑफ द मैच को मिलने वाले इनाम को लेकर चुटकी ली है। उसने लिखा, 'मैन ऑफ द मैच को इस साल दो-पहिया मिला... अगले साल शायद एक साइकिल ही दे पाएंगे।'
You may also like
ऑबामेयांग के लेट गोल की बदौलत अल क़दीसिया ने अल नस्र को 2-1 से हराया
भारत की 15 सदस्यीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए तैयार
बांग्लादेश में हिंदू नेता के साथ दरिंदगी, घर में घुसकर किया अपहरण और पीट-पीटकर मार डाला, परिवार ने सुनाई कहानी
कॉकरोच भगाने के प्रभावी घरेलू उपाय
कैल्शियम के फायदे और नपुंसकता के लिए प्रभावी नुस्खा