दरअसल, कस्टमर ने Zepto से सामान मंगवाया होता है। लेकिन जब वह अपने ऑर्डर को चेक कर रहा होता है तो उसे आलू के बीच ‘आलू’ जैसा दिखने वाली एक चीज मिलती है, जिसका वजन नापने के बाद उसे जोर का झटका लगता है! अब उसने इस पूरे स्कैम का वीडियो बनाकर Instagram पर डाल दिया है।
ये आलू है…?
इस वीडियो में शख्स बताता है कि उसने जेप्टो से आलू मंगवाए है। क्लिप में आगे वह एक बार कोड भी दिखाता है और कहता है कि इससे कुछ पता चलता है तो ठीक है! Reel में जब आगे वह बंदा आलुओं के बीच से एक आलू जैसी दिखने वाली चीज उठाता है, तो आलू का पर्दाफाश हो जाता है।
शख्स आलू जैसी दिखने वाली छोटी-सी चीज को जब वजन करने वाली मशीन पर रखता है, तो उसका वजन 96 ग्राम आता है। इतने छोटे से आलू का लगभग 100 ग्राम वजन आना कोई छोटी बात नहीं थी। ऐसे में लोगों को यह स्पष्ट हो जाता है कि यह छोटी-सी आलू एक पत्थर है। इस चीज के लिए कस्टमर जेप्टो को Roast भी करता है।
भाई टैग कर दो यार…करीब 34 सेकंड की यह क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। जिसे Instagram पर @d.a.k.a.a.r.u___vlogs नाम के Instagram हैंडल ने पोस्ट किया होता है। अब तक इस Reel को 65 हजार से अधिक व्यूज और 1200 से ज्यादा लाइक्स आए होते हैं।
19-20 का फर्क है…
Zepto के ऑर्डर में पत्थर निकलने की इस वीडियो पर लोग भी कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग उस कस्टमर को लकी विनर बताने में लगे हुए, जिसने पत्थर जीता है। वही कई यूजर्स का कहना है कि आलू और पत्थर में बस 19-20 का फर्क है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- उबाल कर देखो तब पता लगेगा।
You may also like
मप्र सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर हुआ 55 प्रतिशत
मप्र-महाराष्ट्र के बीच 10 मई को होगा ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना का एमओयू
संभल हिंसा : दूसरी बार एसआईटी के सामने पेश हुए सपा विधायक के बेटे सुहैल इकबाल
सोनभद्र के जंगल में बरगद के पेड़ से लटकते मिले लड़का-लड़की के शव
देश में सारे वाहन चालकों के लिए फिर बदला सिस्टम, FASTAG ख़त्म और अब लगवाना होगा GNSS. फ्री में पार होगा टोल प्लाजा ˠ