Next Story
Newszop

Zepto वालों ने आलू मंगाने पर कस्टमर के साथ कर दिया लोचा, 1kg में कर दिया ऐसा स्कैम की बंदे को बनाना पड़ा वीडियो

Send Push
ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी करने वाली कंपनियों के प्रोडक्ट के खराब या एक्सपायरी होने की शिकायत को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुआ करती है। लेकिन इस बार इंटरनेट पर Zepto से सामान मंगाने वाले कस्टमर ने ऐसी Reel बनाई है, जिसे देखने के बाद लोग भी एक बार के लिए शॉक्ड हो गए है और कमेंट सेक्शन में जमकर राय दे रहे हैं।

दरअसल, कस्टमर ने Zepto से सामान मंगवाया होता है। लेकिन जब वह अपने ऑर्डर को चेक कर रहा होता है तो उसे आलू के बीच ‘आलू’ जैसा दिखने वाली एक चीज मिलती है, जिसका वजन नापने के बाद उसे जोर का झटका लगता है! अब उसने इस पूरे स्कैम का वीडियो बनाकर Instagram पर डाल दिया है।
ये आलू है…? image

इस वीडियो में शख्स बताता है कि उसने जेप्टो से आलू मंगवाए है। क्लिप में आगे वह एक बार कोड भी दिखाता है और कहता है कि इससे कुछ पता चलता है तो ठीक है! Reel में जब आगे वह बंदा आलुओं के बीच से एक आलू जैसी दिखने वाली चीज उठाता है, तो आलू का पर्दाफाश हो जाता है।

शख्स आलू जैसी दिखने वाली छोटी-सी चीज को जब वजन करने वाली मशीन पर रखता है, तो उसका वजन 96 ग्राम आता है। इतने छोटे से आलू का लगभग 100 ग्राम वजन आना कोई छोटी बात नहीं थी। ऐसे में लोगों को यह स्पष्ट हो जाता है कि यह छोटी-सी आलू एक पत्थर है। इस चीज के लिए कस्टमर जेप्टो को Roast भी करता है।


​भाई टैग कर दो यार…करीब 34 सेकंड की यह क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। जिसे Instagram पर @d.a.k.a.a.r.u___vlogs नाम के Instagram हैंडल ने पोस्ट किया होता है। अब तक इस Reel को 65 हजार से अधिक व्यूज और 1200 से ज्यादा लाइक्स आए होते हैं। 
​Reel के कमेंट सेक्शन में 60 से ज्यादा कमेंट्स भी होते हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने लोगों से अपील की होती है कि वो अपने भाई के लिए Zepto को टैग कर दें।
19-20 का फर्क है… image

Zepto के ऑर्डर में पत्थर निकलने की इस वीडियो पर लोग भी कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग उस कस्टमर को लकी विनर बताने में लगे हुए, जिसने पत्थर जीता है। वही कई यूजर्स का कहना है कि आलू और पत्थर में बस 19-20 का फर्क है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- उबाल कर देखो तब पता लगेगा।

Loving Newspoint? Download the app now