नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में देर रात बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अभी भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर डॉग स्क्वॉड, एनडीआरए और पुलिस की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं। इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें हादसे के तुरंत बाद धूल का गुबार दिखाई दे रहा है। घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामनेघटनास्थल का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो इमारत के पास ही गली में लगा था। इस वीडियो में हादसे के बाद तेजी से उठता धूल का गुबार साफ देखा जा सकता है। ये बताता है कि ये हादसा कितना भयानक था। सीसीटीवी फुटेज में हादसे का समय रात के 2 बजकर 39 मिनट दिखाई दे रहा है। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब ढाई बजे घर गिरने की सूचना मिली थी। जब टीम मौके पर पहुंची तो पूरी बिल्डिंग ढही हुई मिली। हादसे वाली बिल्डिंग में कौन-कौन रहता था?हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यहां दो पुरुष, दो बहुएं, उनके परिवार और किराएदार रहते हैं। सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं...अभी हमें कुछ नहीं पता। वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।" अभी भी 8-10 लोग फंसेवहीं दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया, "घटना सुबह 3 बजे हुई। 14 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन उनमें से चार की मौत हो गई...यह चार मंजिला इमारत थी...बचाव अभियान जारी है। 8-10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है।"
You may also like
राजस्थान: MBBS-BDS अधिकारियों के लिए '62' वाला गुड न्यूज, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'; जानें
सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत
MS Dhoni: क्रिकेटर धोनी फिल्मों में करेंगे डेब्यू! करण जौहर के नए प्रोजेक्ट में बने 'लवर बॉय'
गरुड़ पुराण के अनुसार मृत्यु के बाद क्यों किया जाता है पिंडदान? जानिए 13 दिनों की आत्मिक यात्रा का रहस्य