Next Story
Newszop

दिल्लीवाले ध्यान दें! IPL मैच के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कई रूट रहेंगे डायवर्ट

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स का मैच होने वाला है। यह मैच शाम 07:00 बजे से होगा। इसे देखते हुए स्टेडियम के आसपास शाम 05:30 बजे से रात 12:00 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे। मैच के कारण बहादुर शाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और आसफ अली रोड जैसे प्रमुख मार्ग प्रभावित रहेंगे। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को मैच के दौरान इस मार्ग से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। कहां रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध/डायवर्जन?अडिशनल कमिश्नर (ट्रैफिक) सत्यवीर कटारा ने बताया कि आईपीएस मैच के कारण बुधवार को बहादुर शाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। दरियागंज से बहादुर शाह जफर मार्ग तक और गुरु नानक मार्ग से आसफ अली रोड पर ट्रैफिक पर प्रतिबंध रहेगा। शाम 5:30 बजे से रात 12:00 बजे तक इस मार्ग से बचने की सलाह दी गई है। प्रभावित रूट्स
  • जेएलएन मार्ग-राजघाट से दिल्ली गेट होते हुए कमला मार्केट (दोनों तरफ)
  • आसफ अली रोड-तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक
  • बहादुर शाह जफर मार्ग-दिल्ली गेट से राम चरण अग्रवाल चौक तक (दोनों तरफ)
स्टेडियम में कहा से करें एंट्री?स्टेडियम में एंट्री करने के लिए बहादुर शाह जफर मार्ग से गेट नंबर 1 से लेकर गेट 8 का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा आंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के साइड से जेएलएन मार्ग की तरफ से गेट नंबर 10 से गेट नंबर 15 से प्रवेश कर सकते हैं। वहीं बहादुर शाह जफर मार्ग के रास्ते गेट नंबर 16 से लेकर गेट नंबर 18 तक प्रवेश किया जा सकता है। फ्री पार्किंग की सुविधामाता सुंदरी रोड और राजघाट पावर हाउस रोड के पास फ्री पार्किंग की सुविधा होगी। स्टेडियम के पास केवल लेबल लगी गाड़ियों को पार्क करने की परमिशन होगी। बिना वैध लेबल वाली गाड़ियों को स्टेडियम के पास प्रवेश पर रोक लिया जाएगा। जेपी पार्क, विक्रम नगर पार्किंग और जेजेबी कार्यालय के पास लेबल लगी गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा होगी जबकि लेबल लगे टूवीलर की पार्किंग की सुविधा जेजेबी कार्यालय के पास होगी। बहादुर शाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और राजघाट से आईपी फ्लाईओवर तक किसी भी गाड़ी की पार्किंग की सुविधा नहीं होगी। यहां पर पार्क करने पर गाड़ियों को उठा लिया जाएगा। माता सुंदरी पार्किंग, शांति वन पार्किंग, राजघाट सर्विस रोड, राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर आम लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी। गेट नंबर 2 मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, बीएसजेड मार्ग पर ऐप आधारित टैक्सी के पिक और ड्रॉप प्वॉइंट बनाया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now