फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों के सामने अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई। आरोपी के नाराज हिस्ट्रीशीटर पिता ने पुलिस चौकी के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। इसके बाद चौकी के अंदर घुस गया। घटना देख चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। किसी तरह उसके शरीर में लगी आग बुझाकर झुलसे व्यक्ति को गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस पर हमले का मामलाएएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बा के राज नगर मोहल्ला निवासी शैलेंद्र उर्फ शैलू सिंह ललौली थाना का हिस्ट्रीशीटर है। करीब एक माह पहले इसका बेटा लक्ष्य प्रताप सिंह पीआरबी पुलिस के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की थी। इस पर पुलिस की ओर से केस दर्ज किया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
पूछताछ कर रही थी पुलिसएएसपी ने बताया कि आरोपी लक्ष्य प्रताप पिछले 16 अक्टूबर को जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद जनता के बीच कस्बे में अपना दबदबा बनाने के लिए आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों से जुलूस निकाला था। इतना ही नहीं इस जुलूस का वीडियो उसने सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था। इसका संज्ञान लेते हुए दीपावली के दिन पुलिसकर्मी कुछ लोगों से पूछताछ कर रहे थे।
इसी दौरान लक्ष्य प्रताप का पिता शैलू सिंह बहुआ पुलिस चौकी के सामने आया। उसने अचानक अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। इसके बाद वह पुलिस चौकी में घुस गया।
पहले भी कर चुका है हरकतेंअपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरकत देख चौकी में मौजूद गार्ड के साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसे शैलू को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया। वहां नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। शैलू सिंह इससे पहले भी ऐसी घटनाएं कई बार कर चुका है।
पुलिस पर हमले का मामलाएएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बा के राज नगर मोहल्ला निवासी शैलेंद्र उर्फ शैलू सिंह ललौली थाना का हिस्ट्रीशीटर है। करीब एक माह पहले इसका बेटा लक्ष्य प्रताप सिंह पीआरबी पुलिस के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की थी। इस पर पुलिस की ओर से केस दर्ज किया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
पूछताछ कर रही थी पुलिसएएसपी ने बताया कि आरोपी लक्ष्य प्रताप पिछले 16 अक्टूबर को जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद जनता के बीच कस्बे में अपना दबदबा बनाने के लिए आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों से जुलूस निकाला था। इतना ही नहीं इस जुलूस का वीडियो उसने सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था। इसका संज्ञान लेते हुए दीपावली के दिन पुलिसकर्मी कुछ लोगों से पूछताछ कर रहे थे।
इसी दौरान लक्ष्य प्रताप का पिता शैलू सिंह बहुआ पुलिस चौकी के सामने आया। उसने अचानक अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। इसके बाद वह पुलिस चौकी में घुस गया।
पहले भी कर चुका है हरकतेंअपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरकत देख चौकी में मौजूद गार्ड के साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसे शैलू को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया। वहां नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। शैलू सिंह इससे पहले भी ऐसी घटनाएं कई बार कर चुका है।
You may also like
केदारनाथ मंदिर पहुंचे CM धामी, प्रदेशवासियों के लिए सुख और कल्याण की कामना की, 2026 की यात्रा के लिए बनी ये रणनीति
Bihar Election 2025: महागठबंधन के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले तेजस्वी-गहलोत के बीच बंद कमरे में मुलाकात, जानें पूरी बात
गाजियाबाद: त्योहारों पर घर जाने के लिए ट्रेनों में बंपर भीड़, लखनऊ-वाराणसी और बिहार रूट पर यात्री बेहाल
SSC CHSL Slot Booking 2025: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए स्लॉट बुकिंग कैसे करें? देखें 6 आसान स्टेप्स
लकी अली का यू-टर्न! 'मुसलमान' वाले बयान पर जावेद अख्तर को लगाई थी लताड़, अब माफी मांगी, कहा- अहंकार बदसूरत है