इस्लामाबाद: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस हाईजैक का वीडियो जारी किया है। BLA ने इसे ऑपरेशन दर्रा-ए-बोलन 2.0 नाम दिया था। बलूचिस्तान के विद्रोही गुट BLA ने इस साल मार्च में पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस नाम की ट्रेन को बोलन इलाके में अगवा किया था। इस ट्रेन में बड़ी संख्या पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के जवान सवार थे। पाक आर्मी ने दो दिन में इस ट्रेन को बलूच विद्रोहियों से छुड़ा लेने का दावा किया था लेकिन सामने आए नए वीडियो से पता चलता है कि बोलन में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ। वीडियो में बलूच लड़ाके पाक आर्मी को आगे भी लड़ाई जारी रखने की धमकी देते दिखे हैं।बलूच लिबरेशन आर्मी के मीडिया विंग हक्कल ने जाफर एक्सप्रेस हाईजैक का ये वीडियो जारी किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बलूच विद्रोहियों ने कैसे पाकिस्तानी सेना पर हमला करते हुए उनकी हालत खराब की। इस घटना का यह पहला वीडियो है, जिसमें तफ्सील से जानकारी सामने आई है। वीडियो में BLA के लड़ाके ट्रेनिंग लेते, ट्रेन हाईजैंक करने का जाल बिछाते और ट्रेन को काबू करने के बाद कोचों में घूमते देखे जा सकते हैं। BLA के लड़ाके वीडियो में बलूचिस्तान की आजादी का झंडा लिए हुए हैं और पाकिस्तान से आजादी मिलने तक लड़ाई जारी रखने की बात कर रहे हैं। BLA ने खोली पाक आर्मी की पोलबलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस अपहरण की घटना पर BLA और पाकिस्तान आर्मी के बयानों में लगातार फर्क रहा है। पाक आर्मी ने ट्रेन को मुक्त कराकर अपनी जीत की तरह पेश किया है। पाक आर्मी ने BLA के मुकाबले मौतों की संख्या भी कम बताई है। हालांकि पाक आर्मी अपने पक्ष में कोई मजबूत सबूत नहीं दे सकी है, जबकि BLA ने वीडियो जारी करते हुए एक बार फिर दिखाया है कि उसने बोलन में पाक आर्मी को घुटनों पर ला दिया था। बलूचिस्तान प्रांत में मार्च के महीने में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को रोका था। बोलन जिले के एक दुर्गम पहाड़ी रास्ते में करीब 500 लोगों को बंधक बनाया गया था। पाक सुरक्षाबलों ने करीब 36 घंटे तक चले संघर्ष के बाद ट्रेन और यात्रियों को छुड़ाने का दावा किया था। पाक सेना का कहना है कि उसने 33 हमलावर मार गिराए। वहीं 21 यात्रियों की जान गई और चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई। पाक सेना के पाएगी जवाब!जाफर एक्सप्रेस ऑपरेशन के लिए पाक सरकार और सेना ने अपनी पीठ ठोकी है लेकिन इसमें मरने वालों की संख्या पर सवाल उठते रहे हैं। बीएलए का कहना है कि 214 लोग मरे हैं, जिसमें ज्यादातर पाक सेना से जुड़े लोग थे। वहीं पाक सेना का कहना है कि इस हादसे में 26 लोगों की जान गई, जिसमें सिर्फ चार फौजी है। इस संख्या पर पाक सेना के पास पहले भी जवाब नहीं था। अब इस वीडियो के आने से उसे और शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है।
You may also like
Apple Design Team : नथिंग OS के प्रमुख डिज़ाइनर म्लाडेन होयस बने एप्पल डिज़ाइन टीम का हिस्सा
Rajasthan: डोटासरा ने भाजपा को लिया निशाने पर, लगा दिया ये बड़ा आरोप
Ladki Bahin Yojana: क्या जल्द ही 1200 रुपए से बढ़ कर 2100 रुपए होने वाली है योजना की राशि, शिंदे सरकार के नेता ने कर दिया ये दावा
जीरा पानी: वजन घटाने का प्राकृतिक उपाय
काल भैरव की कृपा से 19 मई को चमकेगी इन राशियों की किस्मत