AI से लोग दिनभर में अनगिनत सवाल पूछते हैं। जो काम पहले गूगल किया करता था, अब वह AI कर रहा है, उससे बेहतर कर रहा है। लोगों के मन में कोई भी सवाल आता है, तो वे अब गूगल की बजाय AI चैटबॉट से पूछना ज्यादा मुनासिब समझते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि AI आपको डीप जानकारी देता है, आपका जो सवाल है, उसका सटीक जवाब देता है, इसमें अलग-अलग साइट्स खोलने का झंझट नहीं रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि AI द्वारा दिए गए जवाबों में कुछ जानकारी ऐसी भी होती है, जो सोर्स नहीं देते हैं। यानी एक तरह से लोग इनकी जानकारी के आधार पर बेवकूफ बन सकते हैं।
इन टूल्स की जांच की गईइंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में एक रिसर्च का जिक्र हुआ है, जो सेल्सफोर्स एआई रिसर्च के प्रणव नारायण वेंकट और उनकी टीम ने की। इस अध्ययन में पाया गया कि कई AI टूल्स एकतरफा जानकारी देते हैं या ऐसी बातें बताते हैं जो उनके स्रोतों में नहीं होतीं। रिसर्चर्स ने OpenAI के जीपीटी-4.5 और 5, यू.कॉम, परप्लेक्सिटी और माइक्रोसॉफ्ट के बिंग चैट जैसे AI सर्च इंजनों का टेस्ट किया। इनके अलावा, पांच डीप रिसर्च टूल्स की भी जांच की गई।
सवालों को दो हिस्सों में बांटाशोधकर्ताओं ने आठ पैरामीटर पर बेस्ड डीपट्रेस का इस्तेमाल किया। इस सिस्टम से यह जांचा गया कि AI के जवाब एकतरफा हैं या निष्पक्ष? सवालों को दो हिस्सों में बांटा गया। पहले ऐसे सवाल जिनसे AI के जवाबों में पक्षपात का पता चल सके। दूसरे एक्सपर्ट्स वाले सवाल, जैसे मौसम विज्ञान, मेडिसिन और कंप्यूटर-ह्यूमन इंटरैक्शन।
एक तिहाई AI टूल्स दे रहे गलत जानकारीइस रिसर्च में पाया गया कि वन थर्ड एआई टूल्स और सर्च इंजन एकतरफा या गलत जानकारी देते हैं। बिंग चैट के 23% जवाबों में ऐसी बातें थीं जो स्रोतों से सही नहीं थीं। यू.कॉम और परप्लेक्सिटी के 31% दावे बिना सबूत के थे। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह थी कि OpenAI के जीपीटी-4.5 ने 47% और परप्लेक्सिटी के डीप रिसर्च एजेंट ने 97.5% दावे बिना सही सोर्स के किए।
पहले भी ऐसी रिसर्च में उठे हैं सवालAI के पक्षपात पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के फेलिक्स साइमन का कहना है कि यह रिसर्च एआई सिस्टम की कमियों को दिखाती है। पहले के भी कुछ रिसर्च में यह बात सामने आई थी कि एआई एकतरफा या गलत जवाब देता है। यह रिसर्च इस समस्या को सुधारने में मदद कर सकता है। हालांकि, स्विट्जरलैंड की ज्यूरिख यूनिवर्सिटी की अलेक्सांद्रा उरमान ने रिसर्च के तरीके पर सवाल उठाए।
इन टूल्स की जांच की गईइंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में एक रिसर्च का जिक्र हुआ है, जो सेल्सफोर्स एआई रिसर्च के प्रणव नारायण वेंकट और उनकी टीम ने की। इस अध्ययन में पाया गया कि कई AI टूल्स एकतरफा जानकारी देते हैं या ऐसी बातें बताते हैं जो उनके स्रोतों में नहीं होतीं। रिसर्चर्स ने OpenAI के जीपीटी-4.5 और 5, यू.कॉम, परप्लेक्सिटी और माइक्रोसॉफ्ट के बिंग चैट जैसे AI सर्च इंजनों का टेस्ट किया। इनके अलावा, पांच डीप रिसर्च टूल्स की भी जांच की गई।
सवालों को दो हिस्सों में बांटाशोधकर्ताओं ने आठ पैरामीटर पर बेस्ड डीपट्रेस का इस्तेमाल किया। इस सिस्टम से यह जांचा गया कि AI के जवाब एकतरफा हैं या निष्पक्ष? सवालों को दो हिस्सों में बांटा गया। पहले ऐसे सवाल जिनसे AI के जवाबों में पक्षपात का पता चल सके। दूसरे एक्सपर्ट्स वाले सवाल, जैसे मौसम विज्ञान, मेडिसिन और कंप्यूटर-ह्यूमन इंटरैक्शन।
एक तिहाई AI टूल्स दे रहे गलत जानकारीइस रिसर्च में पाया गया कि वन थर्ड एआई टूल्स और सर्च इंजन एकतरफा या गलत जानकारी देते हैं। बिंग चैट के 23% जवाबों में ऐसी बातें थीं जो स्रोतों से सही नहीं थीं। यू.कॉम और परप्लेक्सिटी के 31% दावे बिना सबूत के थे। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह थी कि OpenAI के जीपीटी-4.5 ने 47% और परप्लेक्सिटी के डीप रिसर्च एजेंट ने 97.5% दावे बिना सही सोर्स के किए।
पहले भी ऐसी रिसर्च में उठे हैं सवालAI के पक्षपात पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के फेलिक्स साइमन का कहना है कि यह रिसर्च एआई सिस्टम की कमियों को दिखाती है। पहले के भी कुछ रिसर्च में यह बात सामने आई थी कि एआई एकतरफा या गलत जवाब देता है। यह रिसर्च इस समस्या को सुधारने में मदद कर सकता है। हालांकि, स्विट्जरलैंड की ज्यूरिख यूनिवर्सिटी की अलेक्सांद्रा उरमान ने रिसर्च के तरीके पर सवाल उठाए।
You may also like
Jaish And Hizbul Shifting Camps From POK: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के आतंकी संगठनों में खौफ, जैश और हिजबुल अब कर रहे ये काम
Vastu Tips- घर में पड़े पुराने कपड़ो का क्या करें, आइए जानते हैं वास्तु नियम क्या कहता हैं
CCIL के 25 साल पूरे, RBI गवर्नर का बडा बयान
Cash Rules- एक आम इंसान घर में कितना कैश रख सकता है, आइए जानते हैं
Rajasthan: प्रदेश को मिली नई सौगात, 2 नई वंदे भारत ट्रेन और मिली, जाने क्या होगा रूट