नोएडा: 12-13 साल से हाई टीडीएस पानी इस्तेमाल कर रहे सेवन एक्स एरिया के निवासियों की आवाज सीएम तक पहुंची तो नोएडा अथॉरिटी ने रविवार को गंगाजल की सप्लाई शुरू करा दी। यहां 40 एमएलडी पानी की सप्लाई होगी। लंबे समय से लोग साफ पानी की लड़ाई लड़ रहे थे। अब यहां रहने वाले ढाई लाख से ज्यादा लोगों को गंगाजल मिलने लगा है। नोएडा के 7 एक्स एरिया में सेक्टर-74, 75, 76, 77, 78, 79 समेत कई सेक्टर है।
यहां हाइराइज सोसायटियों में ढाई लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। 7 एक्स समेत सेक्टर-116 और 117 में पानी का टीडीएस काफी ज्यादा था। पानी की सप्लाई भी पर्याप्त नहीं थी, लिहाजा टैंकरों के सहारे लोग काम चला रहे थे। उन पर दोहरी आर्थिक भार पड़ रही थी। लोगों ने 2 दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेजी थी।
सेक्टर-116 से शुरुआतरविवार को सेक्टर-116 स्थित जलाशय परिसर में अथॉरिटी के यूजीआर में 40 एमएलडी और गंगाजल की सप्लाई की शुरुआत की गई। इस दौरान विधायक पंकज सिंह भी मौजूद रहे। अभी तक नोएडा अथॉरिटी को कुल 240 एमएलडी गंगाजल मिल रहा था, जो अब 280 एमएलडी हो गया है। अब पानी में 80 प्रतिशत गंगाजल होगा और हाई टीडीएस से राहत मिलेगी।
जीएम जल विभाग नोएडा प्राधिकरण आरपी सिंह ने कहा कि 40 एमएलडी और गंगाजल गाजियाबाद से मिलना शुरू हो गया है। इसकी आपूर्ति 7 एक्स सेक्टरों की सोसायटियों में शुरू कर दी गई है।
सुपरटेक केपटाउन को गंगाजल सप्लाई का कनेक्शन74 सुपरटेक केपटाउन सोसायटी को नोएडा प्राधिकरण ने 300 एमएम गंगाजल सप्लाई का कनेक्शन दे दिया है। एओए को लंबी कानूनी लड़ाई और छह साल की कड़ी मेहनत के बाद यह कनेक्शन मिला है। एओए अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है, जब नोएडा प्राधिकरण ने सुपरटेक बिल्डर पर पानी के मद में बकाया 23.49 करोड़ की बड़ी देनदारी को बिल्डर और आईआरपी के खाते में डालकर एओए के अनुरोध को स्वीकार किया।
4 सितंबर को केपटाउन सोसायटी के लिए एक अतिरिक्त 300 मिमी पाइपलाइन का गंगाजल कनेक्शन का आदेश जारी किया था। 8 नवंबर को प्राधिकरण ने आपूर्ति शुरू कर दी।
यहां हाइराइज सोसायटियों में ढाई लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। 7 एक्स समेत सेक्टर-116 और 117 में पानी का टीडीएस काफी ज्यादा था। पानी की सप्लाई भी पर्याप्त नहीं थी, लिहाजा टैंकरों के सहारे लोग काम चला रहे थे। उन पर दोहरी आर्थिक भार पड़ रही थी। लोगों ने 2 दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेजी थी।
सेक्टर-116 से शुरुआतरविवार को सेक्टर-116 स्थित जलाशय परिसर में अथॉरिटी के यूजीआर में 40 एमएलडी और गंगाजल की सप्लाई की शुरुआत की गई। इस दौरान विधायक पंकज सिंह भी मौजूद रहे। अभी तक नोएडा अथॉरिटी को कुल 240 एमएलडी गंगाजल मिल रहा था, जो अब 280 एमएलडी हो गया है। अब पानी में 80 प्रतिशत गंगाजल होगा और हाई टीडीएस से राहत मिलेगी।
जीएम जल विभाग नोएडा प्राधिकरण आरपी सिंह ने कहा कि 40 एमएलडी और गंगाजल गाजियाबाद से मिलना शुरू हो गया है। इसकी आपूर्ति 7 एक्स सेक्टरों की सोसायटियों में शुरू कर दी गई है।
सुपरटेक केपटाउन को गंगाजल सप्लाई का कनेक्शन74 सुपरटेक केपटाउन सोसायटी को नोएडा प्राधिकरण ने 300 एमएम गंगाजल सप्लाई का कनेक्शन दे दिया है। एओए को लंबी कानूनी लड़ाई और छह साल की कड़ी मेहनत के बाद यह कनेक्शन मिला है। एओए अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है, जब नोएडा प्राधिकरण ने सुपरटेक बिल्डर पर पानी के मद में बकाया 23.49 करोड़ की बड़ी देनदारी को बिल्डर और आईआरपी के खाते में डालकर एओए के अनुरोध को स्वीकार किया।
4 सितंबर को केपटाउन सोसायटी के लिए एक अतिरिक्त 300 मिमी पाइपलाइन का गंगाजल कनेक्शन का आदेश जारी किया था। 8 नवंबर को प्राधिकरण ने आपूर्ति शुरू कर दी।
You may also like

दिल्ली में लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक एक कार में धमाका

क्या आप जानते हैं महालक्ष्मी अय्यर की अनसुनी कहानी? जानें इस गायिका की सफलता के पीछे का राज!

Anjali Arora Sexy Video : अंजलि अरोड़ा ने 'टच किया' पर सेक्सी डांस कर मचाई धूम, वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान में 'जिया' दौर को वापस लाने की तैयारी, मुनीर की ताकत बढ़ाने के लिए संविधान 'संशोधन'

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव प्रचार में पीएम मोदी के साथ इतना कम क्यों नजर आए नीतीश? फाइनल राउंड की वोटिंग से पहले बीजेपी ने उठाया पर्दा




