Next Story
Newszop

सीएम योगी के हाथ से मोर ने खाया केला, गोरखपुर के अशफाक उल्ला खान चिड़ियाघर का वीडियो हो रहा वायरल

Send Push
प्रमोद पाल, गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बाल और पशु प्रेम के लिए भी जाने जाते हैं। कई बार उन्हें बच्चों के साथ हंसते-खेलते और उन्हें दुलार करते देखा गया है। वहीं पशु और पक्षियों के प्रति उनका लगाव किसी से छिपा नहीं। इसकी बानगी एक बार फिर से देखने को मिली, जब गोरखपुर के अशफाक उल्ला खान चिड़ियाघर में वह मोर के पास पहुंचे और बड़े प्यार से अपने हाथों से केला खिलाने लगे। यह देख वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित थे, क्योंकि मोर बड़े ही प्यार से उनके हाथों से केला खा रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले दिनों अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम में गोरखपुर में मौजूद थे। जहां रविवार को नौका विहार स्थित रिंग रोड के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए और वहां से वह अशफाक उल्ला खान चिड़ियाघर पहुंच गए। उन्होंने चिड़ियाघर का जायजा लिया और पशुओं का हाल-चाल जाना। इसी बीच उनका पशु प्रेम एक बार फिर जाग उठा जब उन्हें मोर दिख गया और वह वहीं रुक गए। मोर और सीएम योगी का वीडियो चर्चा मेंसीएम योगी ने मोर को बड़े प्यार से अपने पास बुलाया और उसे दुलारते हुए अपने हाथ से केला खिलाने लगे। मोर भी बड़े प्यार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों केला खाकर खुश नजर आ रहा था। मानो उसे भी इस बात का एहसास हो कि मुझे केला खिलाने वाला कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और गुरु गोरखनाथपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ हैं। मुख्यमंत्री योगी के पशु प्रेम को देख वहां उपस्थित लोग अभिभूत हो गए। यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें गोरखनाथ मंदिर में भी सैकड़ों की संख्या में गाय पाली गई हैं तो वहीं उनका प्यारा कुत्ता कालू अक्सर उन्हें देखकर खुद को रोक नहीं पता। कई बार योगी नाम लेकर गायों को बुलाते हैं और गाय उनके पास दौड़ी चली आती हैं। सोशल मीडिया से लेकर अन्य मीडिया चैनलों पर अक्सर उनके इस तरह के वीडियो प्रसारित होते रहते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now