पंकज मिश्रा, हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सड़क किनारे खड़े होकर बाथरूम करते बेटे को देख पिता गुस्से से भड़क गया। उसने इस हरकत पर बेटे को आम लोगों के सामने जमकर फटकारा तो क्षुब्ध होकर बेटे ने अपने ऊपर डीजल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। आग में जलते बेटे को बचाने के लिए पिता ने कोशिश की तो वह भी आग से झुलस गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाकर पिता और पुत्र को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर पुत्र को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
यह घटना हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में हुई जिससे परिजन बदहवास हैं। बताते हैं कि मान सिंह अपने बेटे रमेश सिंह के साथ सड़क किनारे साधन का इंतजार कर रहे थे। तभी बेटा सड़क किनारे खड़े होकर बाथरूम करने लगा। बेटे की इस हरकत से मानसिंह गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने भला बुरा कहते हुए बेटे को जमकर डांटा तो रमेश आंखों में आंसू लिए सीधे घर पहुंचा और घर में रखा डीजल अपने शरीर पर उड़ेल लिया। जब तक पिता घर पहुंचता उससे पहले ही रमेश ने खुद को आग लगा ली।
आग की लपटों में जलता देख पिता बेटे को बचाने के लिए दौड़ा तो वह भी आग में झुलस गया। पड़ोसियों ने परिजनों की मदद से किसी तरह आग बुझाई और पिता, पुत्र को इलाज के लिए राठ कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. कनिष्क माहुर ने हालत गंभीर होने पर रमेश सिंह को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। आग से झुलसे पिता को एडमिट कर डाँक्टर इलाज कर रहे है। एमओआईसी डॉ. कनिष्क माहुर ने बताया कि आग से रमेश बुरी तरह झुलसा है जिसकी हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बेटे के खौफनाक कदम उठाने से परिजन बदहवास
अस्पताल में भर्ती मान सिंह का कहना है कि बेटा रमेश सिंह जवान हो चुका है लेकिन इसकी हरकतें ठीक नहीं है। बताया कि सड़क किनारे खड़े होकर बाथरूम करना ठीक नहीं है। सड़क से सभी लोग आते जाते है। इसलिए उठे इस हरकत पर डांटा गया था।
उन्होंने बताया कि पिता बेटे के दुश्मन नहीं होते है। लेकिन उन्हें नहीं आभास था कि ये उनकी डांट से खौफनाक कदम उठा लेगा। रमेश सिंह की मां और घर के लोग भी इस घटना के बाद बदहवास हैं।
यह घटना हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में हुई जिससे परिजन बदहवास हैं। बताते हैं कि मान सिंह अपने बेटे रमेश सिंह के साथ सड़क किनारे साधन का इंतजार कर रहे थे। तभी बेटा सड़क किनारे खड़े होकर बाथरूम करने लगा। बेटे की इस हरकत से मानसिंह गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने भला बुरा कहते हुए बेटे को जमकर डांटा तो रमेश आंखों में आंसू लिए सीधे घर पहुंचा और घर में रखा डीजल अपने शरीर पर उड़ेल लिया। जब तक पिता घर पहुंचता उससे पहले ही रमेश ने खुद को आग लगा ली।
आग की लपटों में जलता देख पिता बेटे को बचाने के लिए दौड़ा तो वह भी आग में झुलस गया। पड़ोसियों ने परिजनों की मदद से किसी तरह आग बुझाई और पिता, पुत्र को इलाज के लिए राठ कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. कनिष्क माहुर ने हालत गंभीर होने पर रमेश सिंह को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। आग से झुलसे पिता को एडमिट कर डाँक्टर इलाज कर रहे है। एमओआईसी डॉ. कनिष्क माहुर ने बताया कि आग से रमेश बुरी तरह झुलसा है जिसकी हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बेटे के खौफनाक कदम उठाने से परिजन बदहवास
अस्पताल में भर्ती मान सिंह का कहना है कि बेटा रमेश सिंह जवान हो चुका है लेकिन इसकी हरकतें ठीक नहीं है। बताया कि सड़क किनारे खड़े होकर बाथरूम करना ठीक नहीं है। सड़क से सभी लोग आते जाते है। इसलिए उठे इस हरकत पर डांटा गया था।
उन्होंने बताया कि पिता बेटे के दुश्मन नहीं होते है। लेकिन उन्हें नहीं आभास था कि ये उनकी डांट से खौफनाक कदम उठा लेगा। रमेश सिंह की मां और घर के लोग भी इस घटना के बाद बदहवास हैं।
You may also like

Oppo ने लॉन्च किए Find X9 और Find X9 Pro, दोनों की कीमत 1 लाख से ऊपर, जानें कैमरा फीचर्स और बैटरी पावर

उत्तरखंड में पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, सीमान्त क्षेत्रो में बारिश-बर्फबारी से लुढ़का पारा, ठंड का आगाज

अगरˈ आपको भी लगती है बार बार नजर, तो आजमाएं दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे﹒

सिर्फˈ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसे होगा ये कमाल﹒

29 अक्टूबर 2025 मीन राशिफल : करियर में सफलता के योग हैं, पदोन्नति की संभावना है




