अहमदाबाद : अफ्रीका के कांगों में बैठे एक भारतीय मूल के होटल मैनेजर पर गुजरात के तीन विधायकों से रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। आरोप है कि होटल मैनेजर ने जूनागढ़ के विधायक संजय कोरडिया को व्हाट्सऐप कॉल कर धमकी दी और 30 लाख रुपये की भी डिमांड की। पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोंगों को गिरफ्तार किया है।
कॉल पर 30 लाख रुपये की डिमांड
गुजरात के जूनागढ़ के विधायक संजय कोरडिया ने अपनी शिकायत में बताया कि 26 अक्टूबर को उनके व्हाट्सऐप नंबर पर एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने उन्हें गालियां दीं और उनसे 30 लाख रुपये की मांग की। जिसके बाद विधायक ने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। लेकिन 28 अक्टूबर को उन्हें एक दूसरे नंबर से फिर धमकी भरा कॉल आया और कई मैसेज भी आए। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनके परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। कॉल करने वाले आरोपी ने विधायक को यह भी कहा कि गुजरात में उसके कई आदमी हैं और गुजरात की पुलिस उसे छू भी नहीं पाएगी। इसके बाद कॉल करने वाले ने विधायक को अहमदाबाद के रोनक राजू ठाकोर का भारतीय मोबाइल नंबर दिया और कहा कि पैसे कूरियर सर्विस के जरिए उसे भेजें।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
कॉल पर रंगदारी वसूलने वाले आरोपी की पहचान समीर गलिफ रिंगब्लोच के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने कम से कम गुजरात के तीन विधायकों को फोन करके पैसे मांगे थे। जूनागढ़ के विधायक की शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान इमरान उर्फ जॉन नुरमोहम्मद सिमारी और रोनक राजू ठाकोर के रूप में हुई है। दोनों पर रंगदारी मांगने और पैसे वसूलने में मदद करने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि समीर गलिफ रिंगब्लोच इस पूरे मामले का मुख्य सरगना है और वह अभी कांगो में है।
You may also like

राज ठाकरे मराठी और हिंदू वोटर्स को कर रहे टारगेट, मुसलमानों से हमदर्दी... भड़के आशीष शेलार ने लगाए गंभीर आरोप

...तो गैंगस्टर छेनू के भाई रिजवान का होता मर्डर, दिल्ली में रची थी साजिश

हार की हैट्रिक, टॉप 4 से बाहर होने का था खतरा... फिर यूं बदली किस्मत, देखें भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने तक का सफर

तमिलनाडु और पुडुचेरी में गरज के साथ बारिश का अनुमान, कुछ जिलों में मौसम रहेगा गर्म

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हुए टिम सेफर्ट,World Record वाला खिलाड़ी NZ टीम में शामिल




