Next Story
Newszop

कुछ लोगों को कोसी नाम में भी बिहार चुनाव दिख जाएगा, पीएम मोदी ने किस पर कस दिया तंज

Send Push
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा खड़क सिंह मार्ग पर संसद सदस्यों के लिए नवनिर्मित 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बहुमंजिला फ्लैटों का निर्माण करने वाले श्रमिकों 'श्रमजीवियों' से बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदूर का पौधा भी लगाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, किरेन रीजिजू समेत अन्य मंत्री और सांसद मौजूद थे।



'बिहार चुनाव के चश्मे से देखेंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे संसद में अपने सहयोगियों के लिए आवासीय परिसर का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला। चार टावरों के नाम हैं- कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली, जो भारत की चार महान नदियां हैं... कुछ लोगों को टावर का नाम कोसी रखने में असहजता महसूस होगी। वे इसे नदी के रूप में नहीं, बल्कि बिहार चुनाव के चश्मे से देखेंगे।





बिहार चुनाव को लेकर विपक्ष पर तंज

पीएम मोदी ने कोसी नदी के नाम पर टावर को लेकर जिस तरह से बयान दिया वो साफ तौर पर विपक्ष पर निशाना था। पीएम ने बिहार चुनाव का जिक्र कर विपक्ष पर तंज भी कस दिया। बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राज्य में मतदाता सूचियों को लेकर विशेष पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। विपक्ष चुनाव आयोग की इस कवायद का विरोध कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग सरकार की शह पर जानबूझ कर वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काट रहा है। वहीं, सरकार ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से चुनाव आयोग की कवायद बताया है।

Loving Newspoint? Download the app now