नॉटिंघम: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच चार दिन का टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 565 रन बनाए। जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन 21 साल के ब्रायन बेनेट ने शानदार शतक लगाया। बेनेट ने सिर्फ 97 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के शुरुआती तीन बल्लेबाजों, जैक क्राउली, बेन डकेट और ओली पोप ने भी शतक बनाए। यह मुकाबला ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेला जा रहा है। जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे तेज शतकजिम्बाब्वे की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। टीम को उम्मीद थी कि वे पहली पारी में अच्छी शुरुआत करेंगे। लेकिन, बेन करन के जल्दी आउट होने से टीम पर दबाव आ गया। लगातार बढ़ते दबाव के बीच, सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने पारी को संभाला। ब्रायन बेनेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया। उन्होंने सिर्फ 97 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस तरह वह टेस्ट क्रिकेट में जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा, बेनेट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शतक बनाने वाले जिम्बाब्वे के तीसरे बल्लेबाज हैं। वह 25 साल बाद ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज टेस्ट शतकब्रायन बेनेट- 97 गेंद vs इंग्लैंडसीन विलियम्स- 106 गेंद vs न्यूजीलैंडनील जॉनसन- 107 गेंद vs पाकिस्तानसीन विलियम्स- 115 गेंद vs अफगानिस्तानब्रैंडन टेलर- 117 गेंद vs न्यूजीलैंड इंग्लैंड ने फॉलोऑन दियाब्रायन बेनेट ने 143 गेंदों पर 139 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 26 चौके मारे। इसके बाद भी जिम्बाब्वे की पहली पारी 265 रनों पर सिमट गई। कप्तान क्रेग इर्विन ने 42 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से ऑफ स्पिन शोएब बशीर को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले। कप्तान बेन स्टोक्स और गट एटकिंसन ने 2-2 विकेट लिए। पहली पारी में 300 रनों की बढ़त मिलने के बाद इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन देने का फैसला किया। दूसरी पारी में ब्रायन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।
Next Story

ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे के 21 साल के ब्रायन बेनेट का धमाका, टेस्ट में अपने देश के लिए सबसे तेज शतक ठोका
Send Push